- द अध्ययन स्कूल में पहुंचे चार्ली चैपलिन, डोरिमोन, सिनचैन

Meerut: शताब्दी नगर स्थित द अध्ययन स्कूल में रविवार शाम को कार्टून कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें कार्टून कैरेक्टर्स को देखकर सिटी के नौनिहाल खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ। राहुल मित्तल, डॉ। राजेन्द्र सिंह, डॉ। कपिल सेठ, डॉ। संजय गुप्ता व स्कूल चेयरमैन रामनिवास ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

कार्यक्रम में सिनेमावाला कम्यूनिकेशन मुंबई के कलाकारों ने कई कार्टून चरित्रों को बच्चों के सामने बहुत ही मनोरंजन अंदाज में पेश किया। इसमें कलाकारों ने शिनचैन, डॉरीमोन, मिकी माउस, डोनल्ड डक आदि चरित्रों में खुद को ढालकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। करण ने जहां चार्ली चैपलिन और डोनल्ड डक का चरित्र निभाया, तो वहीं प्रियांश ने पोकोमैन, वैभव ने डॉरीमोन, करण और शरन ने टॉम एंड जैरी का किरदार निभाया। इसके बाद एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा टीवी सीरियल के तनाया और शरन ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें दर्शक तालियों से अभिवादन किए बिना नहीं रह सके। अंत में संस्था के जीएम प्रियांशु कुमार, सुनील त्यागी और प्रिंसीपल शर्मिला बासु ने सभी का आभार व्यक्त किया।