- एसएसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने सुनाई फर्जी आईडी की दास्तान

- अब तक जिले में बीस हजार से अधिक आईडी कार्ड बना चुका

- कथित पत्रकार पर फर्जीआईडी कार्ड बनवाने का आरोप

- राशन डीलर्स के साथ मिलकर हो रहा है बड़ा फर्जी खेल

Meerut: फर्जी वोटर आईडी, फर्जी राशन कार्ड। फ्रॉड का बड़ा खेल। क्या आप जानते हैं कि शहर में ख्0 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए गए? अब यह जांच का विषय है कि इनका कहां दुरुपयोग किया गया। गैंग में लेन-देन का विवाद हुआ तो एक मेंबर खुद एसएसपी के सामने पेश हो गया। उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा, 'मैंने एक चैनल के कथित पत्रकार के साथ मिलकर हजारों फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए, मेरे साथ उन लोगों ने धोखा किया। अब मैं उनकी पोल खोलना चाहता हूं.' उसने कहा कि वह आरोपियों का साथ खुद भी जेल जाने के लिए तैयार है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई चाहता है। अगर पुलिस गहराई से छानबीन करेगी तो बड़ा खुलासा हो सकता है।

यह है मामला

एसएसपी ऑफिस पर सोमवार को नई बस्ती टीपी नगर का रहने वाला जगमोहन भंडारी शिकायत लेकर पहुंचा। जहां उसने मीडिया के सामने कुछ कथित मीडिया कर्मियों की पोल खोली। उसका आरोप है कि एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर और उसके साथी लोगों ने मिलकर शहर में गोरखधंधा चला रखा है। जगमोहन ने कहना है कि 'मैं पहले से ऐसे काम करता था। फर्जी डॉक्यूमेंट और अन्य चीजें बनाता था। ये लोग मुझे पांच-छह महीने पहले मिले थे। इनमें एक न्यूज चैनल का कथित रिपोर्टर और उसके साथी शामिल हैं.'

दस से बारह रुपए

'मुझे एक वोटर आईडी कार्ड बनाने के दस से बारह रुपए मिलते थे। मैंने इन लोगों के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड और डॉक्यूमेंट तक तैयार किए हैं। इन लोगों ने मेरे साथ धोखा किया। ये लोग राशन डीलर्स से कांटेक्ट करके रखते हैं। पहले लोगों से रुपए लेकर उनके वोटर आईडी कार्ड बनवाते हैं और फिर उसके जरिए राशन डीलर्स के थ्रू राशन कार्ड बनवा देते हैं। इन लोगों ने मेरे बहुत सारे रुपए मार लिए। अब इनका पर्दाफाश करके इनको जेल भिजवाऊंगा। इनके साथ भले ही मुझे भी जेल क्यों ना जाना पड़े। मैने अब तक बीस हजार से अधिक फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए है.'

इन पर लगाया आरोप

जगमोहन भंडारी का कहना है कि उसने कंप्यूटर में डिप्लोमा किया है। उसको कंप्यूटर के जरिए होने वाले सभी खेल आते हैं। ये फर्जी वोटर आईडी कार्ड रवि चौहान के ऑफिस में कंप्यूटर पर तैयार किए। एक दिन में उसने ख्भ्0-फ्00 राशन कार्ड तक बनाए हैं। इसका आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके पास के फर्जी डॉक्यूमेंट भी तैयार कराए गए थे। ये लोग फर्जी वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और फर्जी डॉक्टमेंट तक तैयार करा चुके हैं।

ऐसे कर रहे खेल

जगमोहन भंडारी के अनुसार ये सभी लोग मिलकर शहर में राशन डीलर्स से कांटेक्ट करके रखते हैं। जहां एक राशन डीलर से दस हजार रुपए लेते हैं। फिर उनके पास फर्जी वोटर आईडी कार्ड वाले लोगों को भेजते हैं। जहां उनके जरिए राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्रवाई करते हैं। कुछ लोगों ने यूपी गवर्नमेंट से राशन कार्ड बनाने का ठेका ले रखा है। उनसे भी इन लोगों ने कांटेक्ट करके रखा है। जिनसे सीधे राशन कार्ड ले लेते हैं। फिर फर्जी मोहर बनाकर राशन कार्ड तैयार करते हैं। जिसके जरिए ये लोग कई फ्रॉड करते हैं।

----------------

क्रिमिनल के लिए फायदा

देखा जाए तो जगमोहन का यह खुलासा चौकाने वाला है। अब तक करीब बीस हजार वोटर आईडी कार्ड वह बना चुका है। ऐसे में ना जाने कितने क्रिमिनल और फ्रॉड लोगों ने मोबाइल सिम, राशन कार्ड, लाइसेंस, जमीन की खरीद-फरोख्त और फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करवा लिए होंगे। यही नहीं क्रिमिनल को एक बड़ा सहारा भी इन लोगों से मिल रहा है। जो फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर लोगों को नौकरियां तक दिलवा रहे हैं। एक सही व्यक्ति इन लोगों की वजह से एकदम बेकार हो जाता है। क्रिमिनल माइंड के लोग इन फर्जी तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं।