मेरठ ब्यूरो। शुक्रवार को सहारनपुर बाढ ग्रस्त का दौरा के बाद अचानक मेरठ पहुंच गये। जिससे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में मंडलायुक्त से लेकर तमाम अधिकारी व प्रशासन अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम में पहुंचे । इस दौरान कार के काफिले के साथ वह एसडीएस ग्लोलब हॉस्पिटल के बाद बनाए मंच पर पहुंचे। जहां उन्होंने कावडियों पर पुष्प की वर्षा की, ऐसे में पुष्पवर्षा होती देखकर सभी कांवडिय़ा भोले बाबा के जयकारें लगाने लगे, वहीं बच्चों में भी सीएम योगी को देखने के लिए काफी उत्साह दिखा।
कांवड मार्ग पर पहुंचे सीएम
दरअसल मेरठ में कांवाडियों पर हेलिकाप्टर से कावंड मार्ग पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम चल रहा है। हेलिकाप्टर ने सीसीसी से उड़ान भरी । थोड़ी देर बाद अधिकारियों को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से मेरठ आ रहे है। आनन फानन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी कांवड मार्ग पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। आनन फानन में एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के बाद अस्थायी मंच मनाया गया। सीएम योगी का हेलिकाप्टर आलू अनुसंधान केन्द्र में लैंड किया। वहां से वह कार के माध्यम से सीधे एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के पास बनाए गए मंच पर पहुंचे। सडक़ से गुजर रहे कांवडियों को अपने बीच प्रदेश के सीएम को पाकर उनका उत्साह जोश से भर गया। इस दौरान शिवभक्तों ने योगी व भोले के जयकारे लगाए और मस्ती में थिरकने लगे थे। यह खूबसूरत नजारा देखकर सीएम ने भी काफी खुशी जताई और सभी को शिवारात्रि की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी कांवडिय़ों पर पुष्प वर्षा की। यात्रा में किसी तरह का व्यवधान न पडे इसके लिए रास्तों पर आने जाने वालों को रोक दिया गया। मुख्यमंत्री के अचानक दौरे पर आने से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हडक़ंप मचा है। मोदीपुरम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के लिए दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया है। सीएम योगी के गाजियाबाद निकलने के बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली।