शहर में 6 स्थानों पर लगेंगे स्पेशल कैंप

- टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करने के साथ ही आम लोगों को मिलेगी सुविधा

Meerut टैक्स वसूली के टारगेट को समय से पूरा करने के लिए नगर निगम अब डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ टैक्स कलेक्शन कैंप भी लगाएगा। यह कैंप मंगलवार से शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे। इनमें कोई भी महानगर निवासी अपने हाउस टैक्स, सीवर टैक्स और वाटर टैक्स को जमा करा सकेगा। सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह ने बताया कि टैक्स वसूली के टारगेट को समय से पूरा करने के लिए आमजन को सुविधा देते हुए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। ताकि करदाता आसानी से अपने घर के पास ही टैक्स जमा कर सके।

पीओएस मशीन से जमा होगा टैक्स

कैंप 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 3 दिनों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इन शिविरों में पीओएस मशीन से टैक्स जमा किया जाएगा। शिविर के अलावा नगर निगम के तीनों जोन कार्यालयों में भी करदाता अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।

20 फीसदी का डिस्काउंट

इन शिविरों में टैक्स जमा करने वाले करदाताओं को नगर निगम 20 प्रतिशत डिस्काउंट देगा। इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ 31 दिसंबर तक ही करदाता उठा सकते हैं। गौरतलब है कि नगर निगम को मार्च माह तक 49 करोड़ का टैक्स जमा करना है । इसके लिए नगर निगम लगातार प्रयास में जुटा हुआ है।

इन स्थानों पर लगेगा शिविर-

- भूमिया का पुल सैनी धर्मशाला

- वैशाली कॉलोनी पानी की टंकी

- आईआईए भवन, मोहकमपुर

- माधवपुरम ट्यूबबेल मंदिर के पास

- मंगल पांडे नगर, सद्भावना पार्क

- उद्योग मंदिर, परतापुर