मेरठ (ब्यूरो)। वेदपाल सिंह युवा नवचेतना संस्था ने न्यू सैनिक विहार में 18 से 21 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए रविवार को दौड़ का आयोजन किया। दरअसल, कांधला डिग्री कॉलेज में प्रो। रहीं डॉ। राजबाला आर्य ने अपने पति वेदपाल तोमर की स्मृति में इस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता के लिए 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 300 से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया था। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ। कुलदीप उज्ज्वल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

खिलाड़ी कर रहे शानदार प्रदर्शन
पुरस्कार वितरण करते हुए कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि मेरठ की बेटियों ने एशियाई खेलों में भी कमाल कर दिखाया है। यहां के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों में भारत का प्रदर्शन भी पहले से बेहतर हुआ है। पूर्व मंत्री डॉ। कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि गांव-देहात से निकले किसानों और गरीबों के बच्चे बेमिसाल प्रदर्शन कर रहे हैं। रिटायर्ड होने के बाद प्रो। आर्य ने अपने पति की स्मृति में बच्चों के भविष्य और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शानदार आयोजन किया है।

धनराशि देकर किया सम्मानित
पांच किलोमीटर की इस दौड में डब्बू मोरल नंबर वन रहे। इसके लिए डब्बू को 7100 रुपए पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर रहे मनीष कुमार को 5100 रुपए और तीसरे नंबर पर रहे मोनू भारत सिंह को 3100 की धनराशि दी गई। वहीं युवतियों की तीन किलोमीटर लंबी दौड़ में प्रथम आईं रेनू सिंह ने भी 7100, दूसरे नंबर पर आईं खुशी को 5100 और तीसरे स्थान पर रही पारूल पाल को 3100 रुपये की धनराशि दी गई। इन सभी विजेताओं को टी शर्ट और ट्रॉफी भी दी गई।

इन धावकों को मिली टी शर्ट
रेनू सिंह, खुशी, पारुल पाल,वर्षा, अदिति, तनु, माही मनी, प्रेरणा, निशा, डब्बू, मनीष कुमार, मोनू भारत सिंह, यश, हर्ष कुमार, कौशल कुमार, सुरेंद्र कुमार, सहवाग, हरिओम, अनिकेत।

फल और नींबू पानी भी
प्रतियोगिता के दौरान धावकों के लिए प्रो। राजबाला आर्य ने खानपान में फल एवं नींबू पानी की व्यवस्था भी की। निष्पक्ष रिजल्ट के लिए पूरी प्रतियोगिता की वीडियोग्राफी भी कराई गई। धावकों की सुरक्षा के लिए बाइक सवार गाइड दस्ते भी तैनात रहे। दौड़ देखने के लिए बडी संख्या में महिलाएं और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ। रविंद्र प्रताप राणा, बागपत के जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह, कर्नल विनोद उज्ज्वल, पूर्व पार्षद ऋषिपाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।