मेरठ (ब्यूरो)। वैश्विक चुनौतियों का सामना और युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली अंतरराष्ट्रीय शिक्षा देने के लिए 18 व 19 सितंबर को दिल्ली में भारत यूके उच्च शिक्षा सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसमें यूजीसी चेयरमैन सहित देश की तमाम यूनिवर्सिटी के कुलपति भाग ले रहे हैं। इसमें सीसीएसयू की वीसी संगीता शुक्ला, प्रो। वीरपाल सिंह, प्रो। बिंदु शर्मा भी भाग लेने पहुंचे हैं।

यूके के भी प्रतिनिधि आए
गौरतलब है कि इसमें यूके से भी 30 से अधिक यूनिवर्सिटी के कुलपति पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कार्यक्रम में संस्थागत साझेदारियों का समर्थन, कौशल और ज्ञान विकसित, उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, शिक्षण और सीखने के माध्यम से महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढा जाएगा।

एएमयू साइन किया
गौरतलब है कि सीसीएसयू में 14 सितंबर को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित राजभवन में रूस के मीनिंन विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन किया था। इसके बाद 15 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में रशियन सेंटर का उद्घाटन भी हुआ था।