- मेरठ कॉलेज में एमए फाइनल ईयर के पेपर दे रही थी छात्रा

Meerut: मेरठ कॉलेज में एमए फाइनल ईयर के पेपर दे रही छात्रा ने कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व क्लर्क पर अश्लील कमेंट पास करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर कालेज परिसर में काफी देर तक हंगामा व अफरा-तफरी रही। छात्र नेताओं ने घटना को लेकर प्रेस प्रवक्ता का घेराव भी किया है। हालाकि छात्रा ने पुलिस मामले की कोई शिकायत नहीं दी है।

ये है मामला

सोमवार को कालेज के रूम नंबर 74 में एमए की परीक्षा चल रही थी। आरोप है कि कक्ष निरीक्षक टीचर व क्लर्क ने एक छात्रा पर कमेंट पास किया। जिस पर छात्रा गुस्से से लाल हो गई। छात्रा ने परीक्षा रूम में ही संबंधित टीचर को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही बाहर निकलकर अपने पति को बुलाकर ले आई। जिस कालेज परिसर में घंटो हंगामा चलता रहा।

छात्रों ने किया घेराव

घटना की सूचना कालेज में आग की तरह फैल गई। छात्र नेता अनुज जावला ने दर्जनों छात्रों के साथ प्रेस प्रवक्ता विनय कुमार का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मंगलवार को प्रिंसिपल ऑफिस पर धरना देने की चेतावनी दी है।

वर्जन

मेरठ कालेज का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। न ही कोई तहरीर आई है।

-प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी लालकुर्ती

मै आज कालेज नहीं गया था। छात्रा द्वारा टीचर पर कमेंट करने का मामला संज्ञान में नहीं है।

-डॉ। एनपी सिंह, प्रिंसिपल मेरठ कालेज