कलर फुल

नई ड्रेस में ट्राउजर का कलर ग्रे और शर्ट या कुर्ते में रेड, ब्लू, व्हाइट और मरुम कलर की चैक्स का कांबीनेशन हैं। वहीं रेड, ग्रीन, ब्लू और येलो कलर की स्पोट्र्स ड्रेस भी तय की गई है। इसके साथ ही ब्लैक कलर की लोअर या ट्रेक पैंट का कांबीनेशन रखा गया है।

ब्लेजर से मिली राहत

अब केवी के स्टूडेंट्स को आउट डेटेड ब्लेजर नहीं पहनना पड़ेगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्टूडेंट्स को विंटर में हुड जैकेट पहनने का ऑप्शन दे दिया है। हुड जैकेट आज कल के फैशन में बहुत कॉमन है और बच्चे इसे पहनना पसंद करते हैं। जो हुड जैकेड नहीं पहनना चाहते उनके लिए ग्रे जर्सी का ऑप्शन भी है।

ग्रे पगड़ी या स्कार्फ

पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए पगड़ी का ग्रे कलर फाइनल किया गया है। ये कलर पैंट के कलर से मैच होना चाहिए। गल्र्स के लिए स्कार्फ का कलर भी ग्रे ही रखा गया है।

शूज भी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्टूडेंट्स के लिए नए डिजायन के शूज का सैंपल भी जारी किया है। ये रेगुलर शूज से ज्यादा एट्रेक्टिव और वेल्कोर एटैचमेंट के साथ हैं, जिनमें लैसेज बांधने का झंझट भी नहीं होगा।

सिर्फ फस्र्ट क्लास

केवी की ये नई ड्रेस अभी सभी स्टूडेंट्स के लिए नहीं है। पहले चरण में ये यूनिफार्म फस्र्ट क्लास के स्टूडेंट्स के लिए ही है। आने वाले दो सालों में धीरे-धीरे ये ही यूनिफार्म सभी क्लासेज के लिए जरूरी कर दी जाएगी। इसके लिए केवीएस ने 2014 तक का टारगेट रखा है।

पॉलिस्टर और कॉटन रेशियो

- शर्ट में रेड, ब्लू और ग्रे फेब्रिक में पॉलिस्टर 93 परसेंट और कॉटन 7 परसेंट।

- रेड फेब्रिक में पॉलिस्टर 68 परसेंट और विसकॉस 32 परसेंट।

- ग्रे स्कर्ट या ट्राउजर में पॉलिस्टर 70 परसेंट और विसकॉस 30 परसेंट।

गल्र्स के लिए

क्लास 1 एंड 2

- समर यूनिफार्म में गल्र्स के लिए वन पीस ट्यूनिक होगा।

- विंटर यूनिफार्म में नेहरु कॉलर की फुल स्लीव शर्ट, ग्रे कलर टयूनिक, और ग्रे कलर की स्लैक्स।

क्लास 3 से 8 तक

- समर यूनिफार्म में नेहरु कॉलर, हॉफ स्लीव की शर्ट, ग्रे स्कर्ट रेड पट्टी के साथ।

- विंटर यूनिफार्म में नेहरु कॉलर की फुल स्लीव शर्ट, स्कर्ट और ट्राउजर।

क्लास 9 से 12

- समर यूनिफार्म में कुर्ता, कुर्ते के साथ सीला हुआ वेस्ट कोट और ट्राउजर।

- विंटर यूनिफार्म में कुर्ता, वेस्ट कोट, ट्राउजर और ग्रे कलर की जर्सी या हुड जैकेट।

ब्वॉयज

क्लास 1 से 5 तक

- समर यूनिफार्म में हॉफ स्लीव शर्ट और शॉर्ट पैंट।

- विंटर यूनिफार्म में फुल स्लीव शर्ट, ट्राउजर और ग्रे जर्सी या हुड जैकेट।

क्लास 6 से 12

- समर यूनिफार्म में हॉफ स्लीव शर्ट और ट्राउजर।

- विंटर यूनिफार्म फूल स्लीव शर्ट, ट्राउजर और ग्रेजर्सी या हुड जैकेट।

National News inextlive from India News Desk