स्टाइलिश पठानी सूट

जब वी मेट में शाहिद कपूर का वो पठानी सूट तो याद ही होगा। ये स्टाइलिश पठानी सूट अब युवाओं के बीच फेमस हो चुका है। इस सूट को सिलवाने के लिए टेलरों के पास सबसे अधिक मांग है। 200 से लेकर 500 रुपए मीटर तक के पठानी सूट के कपड़े बाजार में मिल रहे हैं। इसके बाद इसे सिलवाने के लिए 300 से 400 रुपए का चार्ज टेलर को देना होगा। ये स्टाइलिश पठानी सूट हाफ बाजू में भी बनाया जाता है।

इंडो कॉलर

इंडो कॉलर कुर्ता-पयजामा भी इन दिनों यूथ के बीच अलग जगह बनाया हुआ है। खड़े कॉलर और वी शेप के गले से इंडो कॉलर कुर्ता अलग लुक देता है। इस कुर्ते-पयजामे को सिलवाने के लिए भी आपको एक अच्छे टेलर को 400 से 500 रुपए चार्ज देने होंगे।

सिंपल कुर्ता-पयजामा

सिंपल कुर्ता पयजामा यूथ के अलावा अधिक उम्र के लोग भी सिलवाना पसंद करते हैं। इस कुर्ते पयजामे को सिलवाने के लिए टेलर 150 से 300 रुपए तक ले रहे हैं।

काफी है बुकिंग

ईद के चलते कुर्ते-पयजामे को सिलवाने के लिए टेलर्स के पास जबरदस्त बुकिंग है। टेलर्स ने 10 दिन से बुकिंग बंद की हुई है। हालत ये है कि टेलर्स को पूरी-पूरी रात काम करना पड़ रहा है। जबकि जाटव गेट पर कपड़ा मार्केट में भी काफी भीड़ देखी जा सकती है।

'हमारे पास काफी ऑर्डर हैं। हमने 10 दिन पहले ही बुकिंग बंद कर दी थी। कुछ खास टें्रड के कुर्ते पयजामे बनवाने में युवा बहुत इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं.'

-हाजी नसीम, हक टेलर्स पीएल शर्मा रोड

ट्रेंड तो बुर्के का भी बदला है

ईद आने वाली है तो महिलाएं भी भला पीछे क्यों रहें। महिलाओं के लिए मार्केट में काफी वैरायटी भी है। ईद के लिए महिलाएं सूट्स के साथ बुर्का भी खूब खरीद रही हैं।

ईरानी और अरेबियन बुर्के

सिटी में महिलाएं जिन बुर्कों को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं उनमें अरेबियन और ईरानी स्टाइल सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। कलर की बात करें तो सिटी में अभी भी 70 परसेंट महिलाएं ब्लैक कलर का ही बुरका पसंद करती हैं। इसके अलावा परपल, सिल्वर, ब्राउन, ग्रे और कुछ प्रिंटिड बुरके भी महिलाओं की फेवरेट लिस्ट में हैं। इन्हें बनाने के लिए सिंथेटिक कपड़े का ज्यादा यूज किया जाता है। बुरके को हिजाब भी कहा जाता है। ये थ्री पीस में आते हैं, जिसमें गाउन, स्कार्फ और चेहरे के लिए मिनी स्कार्फ होता है। हालांकि वक्त के साथ ट्रेंड भी बदला है। महिलाएं गाउन के साथ कॉम्बीनेशन बनाकर स्कार्फ को यूज कर रही हैं। बुरकों की रेंज 400 से लेकर 6,000 रुपये में उपलब्ध है। इनमें थ्रेड और जर्कन एंब्रायड्री को ज्यादा पसंद किया जाता है। इससे भी बेहतर पसंद रखने वाली महिलाएं स्पेशल ऑर्डर पर बुर्का तैयार करा सकती हैं।

ईदी है खास

मुसलिम समुदाय में ईद के त्योहार पर घर के छोटे बच्चों को ईदी देने का रिवाज है। पहले ईदी के तौर पर पैसे देने का रिवाज था, मगर अब इसमें कुछ बदलाव आ रहे हैं। ईदी में गिफ्ट्स देने का भी ट्रेंड चल पड़ा है। फूड गिफ्ट पैक से लेकर गोल्ड और डायमंड तक के गिफ्ट्स शामिल हैं। परिवार की मैरीड बेटियों को ईदी के रूप में कपड़े, ज्वैलरी, मिठाई, सेवईं, मेवा, फल और पैसे भेजने का चलन है।

'ईद सिर्फ अच्छा पहनने और अच्छा खाने-पीने का त्योहार नहीं है। इस दिन लोग नमाज अता करते हैं और अल्लाह के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं। मैं भी ईद को इसी तरह से देखता हूं। इस पाक दिन मैं कुरान पढ़ता हूं और परिवार के बच्चों को ईदी देता हूं.'

- हाजी मोहम्मद अब्बास