80 फीसद कार्य पूरा हो चुका है लोहिया नगर में चार्जिग स्टेशन बनाने का

25 इलेक्ट्रिक बसें एक साथ हो सकेंगी चार्ज

12 प्वाइंट की व्यवस्था की जाएगी चार्जिग स्टेशन में

8 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा स्टेशन

50 इलेक्ट्रिक बसें खड़ी हो सकेंगी इस स्टेशन पर

Meerut। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दो महीने के भीतर लोहिया नगर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा। यहां पर एक साथ 25 बसों को बिजली से चार्ज करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

किया निरीक्षण

शुक्रवार को नगर निगम के अधिशासी अभियंता अमित शर्मा ने लोहिया नगर स्थित निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि करीब आठ करोड़ की लागत से यह स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां कुल 50 इलेक्ट्रिक बसे खड़ी होंगी। जिनकी चार्जिंग के लिए कुल 12 प्वाइंट बनाये जा रहे हैं। एक चार्जिंग सेंटर बनाया जा रहा है। जिसके दो तरफ से बसों को खड़ा करके इलेक्ट्रिक चार्ज किया जा सकेगा।

चार वॉशिंग सेंटर बन रहे

वहीं चार वा¨शग सेंटर बनाए जा रहे हैं। जहां बसों की धुलाई व सफाई हो सकेगी। अधिशासी अभियंता निर्माण अमित शर्मा ने बताया कि सी एंड डीएस इकाई इसका निर्माण कर रही है। 80 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है। 20 फीसद कार्य दो माह के भीतर पूरे होने की उम्मीद है। यह राज्य स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है। यह स्टेशन इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए तैयार हो रहा है। स्टेशन बनने के बाद शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलने की शुरुआत होगी।