मेरठ (ब्यूरो)। दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पतालों में शामिल मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मेरठ में ओपीडी का शुक्रवार को री-लॉन्च किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर इस ओपीडी का शुभारंभ किया।

प्राथमिकता के आधार पर इलाज
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर कौसर अली शाह ने नई मेड सेंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों को यहां कई तरह के लाभ मिलेंगे। लैब जांच हो सकेंगी और एक्स-रे की सुविधा भी यहां होगी। जिससे रोग का डायग्नोज करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा मेड सेंटर ओपीडी मरीजों की सुविधा का ध्यान रखते हुए फॉलो-अप अपॉइंटमेंट दिए जाएंगे और मरीजों की प्राथमिकता तय की जाएगी।

अच्छे इलाज की मिलेगी सुविधा
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस व यूनिट हेड डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया, यहां आने वाले मरीजों को कैंसर, हार्ट, हड्डी, न्यूरोलॉजी जैसे रोगों के बारे में भी अच्छा इलाज मुहैया कराने का परामर्श मिलेगा। ओपीडी मेड सेंटर का री-लॉन्च के कार्यक्रम में मैक्स हेल्थकेयर क्लस्टर 2 के सीनियर डायरेक्टर व सीओओ कर्नल हरिंद्र सिंह चहल, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस व यूनिट हेड डॉक्टर गौरव अग्रवाल, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपडग़ंज में ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर कौसर अली शाह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

यह रहेगी सुविधाएं
इस नए मेड सेंटर में मैक्स हेल्थकेयर के प्रतिष्ठित संस्थानों के सुपर-स्पेशियलिटी विशेषज्ञों का पैनल होगा। इनमें मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, न्यूरोसाइंसेस, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, रीनल साइंसेज, मैक्स सेंटर फॉर लीवर एंड बाइलरी साइंसेज, मस्कुलोस्केलेटल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट, मिनिमल एक्सेस, बेरिएट्रिक एंड रोबोटिक सर्जरी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, थोरैसिक एंड रोबोटिक थोरैसिक सर्जरी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के एक्सपर्ट पैनल में होंगे।