-15 दिन के शेड्यूल पर भुगतान देने

का मिला आश्वासन

-एकमुश्त देने में जताई असमर्थता

Mawana : प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों और मिल प्रबंधन के बीच हुई बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। मिल प्रबंधन ने किसानों को 15 दिन के शेड्यूल पर भुगतान दिए जाने का वादा किया। इस पर किसानों में सहमति हो गई, हालांकि किसान मजदूर उत्थान मोर्चा ने पूर्ण भुगतान होने तक शांतिपूर्वक धरना जारी रखने का ऐलान किया है। बैठक में किसानों की पांच सदस्यीय समिति भी बनाई गई।

समिति बनाई गई

मंगलवार को तहसील के सभागार में एसडीएम मवाना अरविंद सिंह की अध्यक्षता में वार्ता हुई। इसमें मवाना चीनी मिल प्रबंधन की ओर से जीएम केन प्रमोद बालियान पहुंचे थे। बैठक में किसान मजदूर उत्थान मोर्चा के अध्यक्ष शौकीन गुर्जर, हरवीर सिंह, नरेश चौधरी, परमजीत की पांच सदस्यीय समिति बनाई गई।

निकलेगा रास्ता

समिति ने एकमुश्त भुगतान रखी तो मिल प्रबंधन ने इसमें असमर्थता जता दी। मिल अधिकारी ने कहा कि एकमुश्त भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। एसडीएम ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही। इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी कि मिल 15 दिन के शेड्यूल पर भुगतान करेगी। भुगतान की धनराशि कितनी होगी, यह भी खुलकर तय नहीं हुआ।