अब इन तीन विकेट में से पहला विकेट चटकाकर भुवनेश्वर ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जो अब से पहले किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया है।

कैसे किया

भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे टेस्ट में आस्टे्रलिया के ओपनर डेविड वार्नर को धारदार गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड मार दिया। खास बात ये है कि भुवनेश्वर ने तीनों फोर्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट में अपना पहला विकेट बोल्ड मारकर ही लिया है। ऐसा करने वाले भुवनेश्वर कुमार दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर ने आस्टे्रलिया के तीन विकेट चटकाए हैं।  

इससे पहले के विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में जमशेद को बोल्ड मारा था। इसके बाद वनडे में हफीज को बोल्ड किया था और अब टेस्ट में पहला विकेट भी डेविड वार्नर को बोल्ड मारकर लिया है।

"भुवी के इस प्रदर्शन पर मुझे नाज है। उसकी इन स्विंग का कोई तोड़ नहीं है। लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज के लिए उसकी इन स्विंग और भी घातक हो जाती है." 

संजय रस्तोगी, भुवी के कोच