मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 को बने हुए सात साल से अधिक का समय हो चुका है। मगर योजना आज तक गुलजार नहीं हो सकी है। स्थिति यह है कि योजना के 2304 में से 1500 से अधिक फ्लैट्स अभी तक खाली पड़े हैं। इन खाली फ्लैट्स की बिक्री के लिए दो माह पहले आवास विकास ने डिस्काउंट ऑफर निकाला था। बावजूद इसके आवंटियों ने इस बाबत कोई रूचि नही दिखाई। दरअसल, एक्सटेंशन योजना में बने फ्लैट सुरक्षा की दृष्टि से भी माकूल नहीं है। फ्लैट के आसपास खेती की जमीन और जंगल होने के कारण वहां आवाजाही बेहद कम है। वहीं, जागृति विहार एक्सटेंशन में पुलिस चौकी की व्यवस्था भी अभी तक नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं, फ्लैट योजना में आवासों की स्थिति जर्जर हो चुकी है।

15 प्रतिशत तक डिस्काउंट
गौरतलब है कि आवास विकास की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना संख्या 11 का विकास साल 2012 में शुरू किया गया था और जो 2016 मे बनकर तैयार हो गए थे। इस योजना में बने 2304 फ्लैट में से 1525 फ्लैटों अभी तक खाली पड़े हैं। वहीं 2304 में से अभी तक महज 779 फ्लैट ही पिछले सात साल में बिक सके हैं। इन फ्लैटों को बेचने के लिए लगातार आवास विकास कई योजनाएं ला चुका लेकिन इसके बाद भी फ्लैट खाली हैं। ऐसे में आवास विकास ने दो माह पहले फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत यानि दो से सात लाख रुपए तक डिस्काउंट का ऑफर शुरू किया था। इसमें आवंटी को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त पैसा चुकाना था।

सात साल से अधूरी योजना
स्थिति यह है कि जागृति विहार एक्सटेंशन में 2304 में से खाली पड़े हैं इन 1525 फ्लैट में से एक माह में एक भी नहीं बिका है। ये 1525 फ्लैट पिछले तीन साल से खाली पड़े हैं। जबकि कोरोना से पहले यह आंकड़ा 1250 के करीब था। लेकिन कोरोना काल के दौरान वित्तीय स्थिति बिगडऩे के कारण फ्लैट का आवंटन रद कराकर फ्लैट आवास विकास को वापस कर दिए थे। जिस कारण से अब खाली फ्लैटों की संख्या 1525 हो गई।

फैक्ट्स एक नजर में
योजना के 2304 फ्लैट में से 1525 फ्लैटों अभी तक खाली पड़े, जबकि सभी श्रेणियों के कुल 779 बिके हैं

योजना के तहत 32, 57, 64, 100 व 127 वर्ग मीटर के 2304 फ्लैट बनाए गए थे

सबसे अधिक एफ 32 श्रेणी के फ्लैट 1216 फ्लैट है, इसमें से केवल 432 बिके हैं

5 श्रेणियों के फ्लैट्स को इस योजना के तहत शामिल किया गया है

237 करीब लोग तो फ्लैट लेने के बाद उसे वापस कर चुके हैं

1.85 हजार से लेकर चार लाख रुपये की तक की छूट मिलेगी फ्लैटों की कीमत पर

फ्लैट्स की श्रेणी वर्तमान कीमत डिस्काउंट खाली फ्लैट
एफ 32 12,50656 1063000 780
एफ 57 24,22760 2059000 345
एफ 64 31,48850 2676000 340
एफ 100 40,11750 3410000 30
एफ 127 46,29223 3935000 29

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैटों पर ऑफर दिया जा रहा है। प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। लेकिन आवंटी कम रूचि दिखा रहे हैं।
केशवराम, संपत्ति अधिकारी