मेरठ (ब्यूरो). नगर निगम के अधूरे प्रयासों का ही नतीजा रहा कि लोगों को नौ माह तक पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ा। इतना ही नहीं, पार्किंग के अभाव में सड़कों पर खड़ी रहने वाली बाइक और कारों के कारण जाम और अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। इस समस्या को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसका नतीजा हुआ कि नगर निगम सक्रिय हुआ और तीन जगह पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। निगम का दावा है कि इस माह के अंत तक शेष बची 15 जगहों पर भी पार्किंग शुरू हो जाएगी।

डेढ़ साल से अधर में
दरअसल, साल 2020 से पहले मेरठ में पार्किंग व्यवस्था काफी हद तक सुचारु थी लेकिन 2020 में कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन से पार्किंग की व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई। पार्किंग ठेकेदारों को भरपूर नुकसान हुआ और 2021 में पार्किंग के ठेके नहीं उठाए। साल 2021 में दोबारा नगर निगम ने 18 पार्किंग के ठेके छोड़े। मगर मानक पूरे न होने पर सितंबर 2021 में नगर निगम सीमा क्षेत्र में छोड़े गए कुल 17 में से 14 पार्किंग ठेकों पर कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी। तब से शहर में पार्किंग स्थलों की कमी चल रही है।

चल रही थी पार्किंग
नगर निगम पिछले माह से पार्किंग के ठेके छोडऩे की कवायद में जुटा हुआ है। इसके तहत शहर में पार्किंग ठेके का अधिक शुल्क को लेकर पार्किंग ठेकेदारों ने अपने हाथ खीच लिए। हालत यह है कि तीन बार पार्किंग का टेंडर निकाले जाने के बाद भी 18 जगह होने वाली वाहन पार्किंग में से वही तीन ठेके ही फाइनल हुए, जहां पहले से पार्किंग चल रही थी।

इन तीन जगह शुरु हुई पार्किंग
टाउन हॉल परिसर
बेगमपुल नाला पटरी
मिमहेंस हॉस्पिटल

नए स्थानों पर पार्किंग
पार्किंग के नियमों में बदलाव के चलते इस बार नगर निगम ने भी अपने सालों पुराने निर्धारित पार्किंग स्थल में बदलाव करते हुए नई जगहों का चयन किया है। इन नई जगहों पर मानकों के अनुसार पार्किंग स्थल तैयार किए जाएंगे।

इन जगह पर मिलेगी पार्किंग सुविधा
तिलक हॉल पुस्तकालय
सूरजकुंड पार्क
बेगमपुल रोड से नाला किनारे रैंप दयानंद हॉस्पिटल तक
मिमहेंस हॉस्पिटल मंगलपांडेय
एलएफसी हनी हाईट, एलनसौली शोरूम
देशी बाईट, एचडीएफसी बैंक मंगल पांडेयनगर
ओपीजी टावर यूनिवर्सिटी
संजीवनी पुस्तकालय से नाले किनारे पटरी पर मंदिर तक नेहरु रोड
जय मोटर सर्विस स्टेशन, मंगल पांडेय नगर
सिटी सेंटर, स्टार प्लाजा
नवजीवन हॉस्पिटल से एपेक्स टॉवर व नगर निगम पार्क के सामने मंगलपांडेयनगर
ब्रॉडवे-इन होटल के सामने डॉ। मनमोहन सिंह से भाग्य श्री के सामने तक मंगलपांडेयनगर
एचडीएफसी लाइफ कोटेक महिंद्रा एक्सिस बैंक के सामने मंगलपांडेयनगर
भूषण हॉस्पिटल ओम हास्पिटल अनन्ता ओयो होटल तक गढ़ रोड
नगर निगम पार्क के सामने सेक्टर 1, मंगलपांडेयनगर
यूको बैंक पीवीएस मॉल रोड
बीएसएनएल ऑफिस गढ़ रोड

वर्जन
शहर मे 18 स्थानों पर पार्किंग का ठेका निकाला गया है। इनमें से तीन स्थान को फाइनल किया जा चुका है। सूरजकुंड में जगह जल्द फाइनल होने वाली है। इस माह के अंत तक अधिकतर पार्किंग स्थल शुरू कर दिए जाएंगे।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त