- जागी दून ट्रैफिक पुलिस, कॉम्प्लेक्सों में बेसमेंट पार्किंग की मिलेगी सुविधाएं
- पुलिस का दावा, आईडेंटीफाई 72 में से 40 से ज्यादा बेसमेंट पार्किंग खोल दी गईं

देहरादून, 11 अप्रैल (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि ऐसी 60 परसेंट से अधिक कॉम्पलेक्सों ने अपने पार्किंग खोल दी है, बाकी भी व्यवस्था कर रहे हैं, जल्द ही सभी कॉम्प्लेक्स पार्किंग सुविधा शुरू कर देंगे। पुलिस ने कॉम्प्लेक्स संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है, कहा कि पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न कराने पर मुकदमे दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। देखना यह होगा कि पुलिस की वार्निंग के बाद इसमें कितना सुधार हो पाता है।

पार्किंग का कर रहे दूसरा यूज
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट लगातार कॉम्प्लेक्सों की पार्किंग का मामला उठाता आ रहा है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से चार टीमें गठित की गई। इन टीमों को शहर में 72 कॉमर्शियल बिल्डिंग्स व कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की सुविधा नहीं मिली। पता चला कि कई बेसमेंट पार्किंग का दूसरा यूज कर रहे थे। ऐसी भी कई कॉम्प्लेक्स मिले, जहां पार्किंग पर ताले जड़े मिले। पुलिस ने ऐसे सभी कॉम्प्लेक्सों पर शिकंजा कसते रहे ग्राहकों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न कराने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कई बैठकें हुईं, कई प्लान बने। लेकिन, रिजल्ट जस का तस रहा। हालात बेकाबू होने पर दून की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार अधिकारियों के पेंच कसे हैं। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस नया प्लान बनाने पर जुटी है। दावा किया गया है कि स्कूलों के अंदर पार्किंग व्यवस्था बनाने, कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के बेसमेंट पार्किंग व ब्लैक स्पॉट चिन्हीकरण पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन इलाकों में पार्किंग समस्या
-घंटाघर
- गांधी रोड
- चकराता रोड
- प्रिंस चौक
- सहारनपुर रोड
- पटेलनगर
- सब्जी मंडी
- राजपुर रोड
- सुभाष रोड
- आराघर
- बल्लीवाला
- जीएमएस रोड
- शिमला बाईपास
- कांवली रोड

रिव्यू पर रिव्यू
बेसमेंट पार्किंग को लेकर बनाई गई चार टीमों में 4-4 टीआई और 1-1 एसई शामिल थे। रिपोर्ट संतोषजनक नहीं मिलने पर फिर सीओ ट्रैफिक ने शहर की बेसमेंट पार्किंग चिन्हीकरण रिपोर्ट रिव्यू कराया। बताया गया कि रिपोर्ट लगभग फाइनल हो गई है। जल्द ही रिपोर्ट ट्रैफिक डायरेक्टर मुख्तार मोहिसिन को भेजी जाएगी। डायरेक्टर ट्रैफिक रिपोर्ट को एसएसपी का भेजेेंगे। एसएसपी के निर्देश के बाद इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हुई बैठक में सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने सिटी के तमाम प्रतिष्ठानों में बनी बेसमेंट पार्किंग टीमों के माध्यम से मौका मुआयना कर बेसमेंट पार्किंग को पूरी तरह सुचारू के निर्देश दिए। कहा, ऐसे प्रतिष्ठान जहां पर पार्किंग की उपलब्धता होने के बावजूद भी वाहनों की बेसमेंट में पार्क नहीं कराया जा रहा है। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

व्यवस्था सुधारने में जुटे सीओ
डीजीपी के निर्देश के बाद सीओ ट्रैफिक ने ट्रैफिक और सीपीयू के सभी इंसपेक्टर्स, एसआई, एएसआई और मुख्य आरक्षी के साथ बैठक की। इस दौरान सभी स्कूलों को पीक समय में यातायात व्यवस्था बनाए रखने, स्कूलों के अंदर पार्किंग कराने और स्कूल समय के निर्धारण में क्लस्टर ग्रुप तैयार कर समय में परिवर्तन किए जाने के संबंध में क्षेत्रवार टीमें गठन करने पर मंजूरी दीं।

एमडीडीए भी एक्शन में
बेसमेंट पार्किंग को लेकर एमडीडीए भी एक्शन मोड में आ गया है। एमडीडीए की ओर से भी 100 से अधिक कॉम्प्लेक्स और कॉमर्शियल बिल्डिंग्स में बेसमेंट पार्किंग चिहिन्त की गई है। एमडीडीए ने ऐसे कॉम्प्लेक्सों को नोटिस देना शुरू कर दिया है। नोटिस में बेसमेंट पार्किंग को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई के हिदायत दी गई है।

अधिकांश कॉम्प्लेक्स संचालकों ने बेसमेंट पार्किंग खोल दी गई है। सड़क पर वाहनों को कतई पार्किंग नहीं होने दिया जाएगा। जो कॉम्प्लेक्स पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनुज आर्य, सीओ, ट्रैफिक, दून
dehradun@inext.co.in