सरधना। जल सत्यग्रह के लिए जनसंपर्क करते हुए गुरुवार को कालंदी गांव में पहुंचे जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने लोगों से पानी की बर्बादी रोकने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि हम अभी सर्तक नहीं हुए तो हमें जल संकट झेलना पड़ेगा। जनसंपर्क के दौरान कालंदी के ग्रामीण ने तालाब के दूषित पानी से उत्पन्न हो रही समस्या की उन्हें जानकारी दी। जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से मिलने का आश्वासन दिया।

कई गांवों में सूखा

राजेंद्र सिंह ने लोगों को बताया कि देश के 11 प्रदेश सूखे की चपेट में आ चुके हैं, जबकि सात प्रदेशों की हालत काफी खस्ता है। यदि समय रहते हम नहीं जागरुक हुए तो हमें भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पडे़गा। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार जल संरक्षण के प्रति चिंतित नहीं है। भूमि का जलस्तर घटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी हर जीव के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 5 मई को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से सोई हुई सरकारों को जगाने का कार्य किया जाएगा।