मेरठ (ब्यूरो)। भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ सेवाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वस्थ सेवाओ से संतृप्त करने के उद्देश्य से मेरठ में आयुष्मान भव: अभियान की भव्य शुरुआत बुधवार को की गई।

पांच घटकों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडेय ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअल माध्यम से मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। इस अभियान में पांच प्रमुख घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरी वार्ड हैं।

अंगदान, रक्तदान की दिलाई शपथ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल और एमएलसी विधायक सरोजिनी अग्रवाल मौजूद रहे जिन्होंने आयुष्मान कार्यक्रम के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति दीपक मीणा ने आयुष्मान कार्ड के महत्व बताया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने अंगदान, रक्तदान की शपथ दिलाई और बताया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अखिलेश मोहन ने आयुष्मान भव: कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया।

हर रविवार को आयोजित होगा
डॉ। सुधीर राठी ने अंगदान के महत्त्व के बारे में बताया और डॉ। कौशैलेंद्र ने रक्तदान के महत्त्व के बारे में बताया। आयुष्मान भव: की मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकरी डॉ। नीलम गौतम ने बताया की हर रविवार को सीएचसी। पर आयोजित होने वाले आयुष्मान मेला में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम भेजी जाएगी। अपर निदेशक डॉ। मंजू त्यागी, एसआईसी ईश्वरी देवी ने निक्षय मित्रो को प्रमाण पत्र वितरण किए। सभी एसीएमओ, एमओ, एएनएम एवं आशाए कार्यक्रम में मौजूद रहे।