मेरठ (ब्यूरो)। वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल द्वारा सोमवार को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वेस्ट यूपी के 300 से अधिक लोगों को हेल्थ आइकन-2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंबई की मशहूर सिंगर कीर्ति उपाध्याय एवं वाचिका चौहान और टी-सीरीज के मनोज वर्मा के आठ सदस्यीय शानदार बैंड मंत्रा-7 ने मिलकर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन फार्मा के विभागाध्यक्ष डॉ। सौरभ कंसल ने किया।

मरीजों के लिए मसीहा
इस अवसर पर समूह के चेयरमेन डॉ। सुधीर गिरी ने कहा कि हमें डॉक्टर्स का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि डॉक्टर ही हैं, जो मरीजों के लिए मसीहा की तरह होता हैं। डॉक्टर ही हैं जिसने कोरोनाकाल में जान की परवाह किए बिना हमारा साथ दिया था। हमें सुरक्षित रखने में सहयोग दिया और 24 घंटे हमारी सेवा में अपने स्टाफ के साथ जुटे रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज के परिवार वालों को अंतिम सांसों तक केवल डॉक्टर पर ही विश्वास होता है। अगर उनका मरीज बच जाए तो परिवार वाले उस डॉक्टर को भगवान मानने लगते हैं। क्योंकि जो आपके अपने को ठीकठाक आपके बीच ले आए, वो किसी मसीहा से कम नहीं। इस तरह के ही कार्य हमारे मेरठ के काफी डॉक्टर्स कर रहे हैं, जिनको सम्मानित किया जा रहा है।

इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में फिजीशियन डॉ। तनुराज सिरोही, डॉ। एएस जग्गी, विख्यात ईएनटी डॉ। अंकुर गुप्ता, डॉ। ऋषि भाटिया, मशहूर पीडियाट्रिक्स डॉ। पीपीएस चौहान, डॉ। विकास गुप्ता, विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ। प्रचुर विधु, डॉ। शिशिर गुप्ता, डॉ। पीके गुप्ता, डॉ। अमित गर्ग, विख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ। एसके गुप्ता, डॉ। रूचिका गुप्ता आदि रहे।