वाराणसी (ब्यूरो)स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर समाज के लिए रोल मॉडल बन चुके बनारस की 11 हस्तियों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गुरुवार को सम्मानित कियाकैंटोनमेंट स्थित होटल प्रिस्टीन में आयोजित हेल्थ आइकॉन अवार्ड-2023 समारोह में करतल ध्वनि के बीच अवार्ड दिए गएसमारोह में चीफ गेस्ट मेयर अशोक तिवारी और कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि बनारस को मेडिकल हब बनाने में इन डाक्टर्स की भूमिका काफी सराहनीय हैयुवा, एनरजेटिक और काबिल डॉक्टर्स बनारस में ही अपनी सेवा दे रहे हैंइन विशेषज्ञ डाक्टर्स की काबिलियत की वजह से अब बनारस में गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज हो रहा हैकैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी बनारस में संभव हो गया हैआने वाले समय में स्वास्थ्य, समृद्ध और सशक्त भारत की नींव में भी डाक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगीसरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य रखा है, जिससे आम लोगों को इलाज में काफी सहूलियतें मिलेंगी.

दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ

समारोह का शुभारंभ चीफ गेस्ट मेयर अशोक तिवारी व कमिश्नर कौशलराज शर्मा, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार व महाप्रबंधक डॉअंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय व मार्केटिंग मैनेजर रमेश श्रीवास्तव, एडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अजय दुबे, रतनदीप गोल्ड एंड डायमंड के डायरेक्टर आरपी सिंह और केयर हॉस्पिटल के डॉमृगेंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

टॉक शो में मेयर व कमिश्नर

हेल्थ आइकॉन अवार्ड-2023 समारोह के दौरान मेडिकल क्षेत्र में संभावना को लेकर टॉक शो आयोजित किया गयादैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय ने गेस्ट और मेडिकल एक्सपर्ट से तमाम सवाल किए.

सवाल : मेडिकल की लिहाज से बनारस कितना रीच हुआ हैआने वाले समय में क्या बदलाव दिख रहा हैक्या जरूरत है?

जवाब : केयर हॉस्पिटल के डॉमृगेंद्र राय ने कहा कि बनारस पहले भी मेडिकल का हब रहा हैनये-नये हॉस्पिटल खुले हैंजहां आधुनिक एक्यूपमेंट आ रहे हैंलोगों का इकोनॉमिक स्तर भी बढ़ रहा हैजो सुविधाएं पहले दिल्ली, मुंबई में होती थी, वे अब बनारस में उपलब्ध हैंफॉरेन व बड़े मेट्रोपोलियन शहरों से संपर्क में भी बनारस हैयही वजह है कि बनारस में लगातार परिवर्तन हो रहा हैयही वजह है कि गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज बनारस में आसानी हो रहा हैइलाज के लिए लोग दिल्ली या बड़े शहरों का रुख नहीं कर रहे हैंमात्र एक या दो फीसद लोग ही इलाज के लिए बाहर जा रहे हैं.

सवाल : बनारस का टूरिज्म पीक पर हैहेल्थ टूरिज्म के रूप में बनारस में क्या संभावना है?

जवाब : कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कहा कि पिछले पांच से छह साल में बनारस में मेडिकल का बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हैतमाम बड़े इंस्टीट्यूट और फॉरेन से मेडिकल की पढ़ाई करने के यंगर्स बनारस में ही हॉस्पिटल खोल रहे हैंआधुनिक मेडिकल सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैंहोमी भामा कैंसर सेंटर व बीएचयू हॉस्पिटल है, जहां विभिन्न प्रदेशों से लोग आकर इलाज कर रहे हैंयही हेल्थ टूरिज्म हैमेडिकल सर्विस प्रोफेशल स्वरूप में दिख रहा हैआने वाले समय में और भी अच्छी सर्विस मिलने की संभावना हैसरकारी हॉस्पिटल में महंगी से महंगी जांच और चिकित्सा मिलने लगा है

सवाल : बारिश के सीजन में संचारी रोगों की आशंका ज्यादा रहती हैइसकी रोकथाम को लेकर नगर निगम की क्या तैयारी है.

जवाब : मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि शहर में 60 फीसद नालों की सफाई हो चुकी हैजलजमाव के करीब 65 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां पंप लगा दिए गए हैंजब भी बारिश के बाद जलभराव होगा, उसे तुरंत निकाल दिया जाएगापहले की अपेक्षा में सफाई में काफी सुधार आया हैसफाई को लेकर युवा पीढ़ी भी जागरूक हुई हैपुराने लोगों में बदलाव आ रहा हैजगह-जगह डस्टबिन भी उपलब्ध हैतमाम पुराने इलाकों में व्यापक स्तर से सफाई हो रही हैसभी पार्षदों को वार्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों की सूची सौंप दी गई हैबनारस में परिवर्तन हो रहा है.

सवाल : मेडिकल फील्ड में लगातार बेहतर की कोशिश की जा रही हैकहीं कोई गुंजाइश की संभावना दिखती है?

जवाब : ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाकर्मराज सिंह ने कहा कि बनारस बहुत जिद्दी शहर हैयुवा डाक्टरों की वजह से बनारस में एडवांस टेक्नोलॉजी आयी है, लेकिन उसी रफ्तार से कमर्शियल भी हो रहा हैऐसी स्थिति में संवेदना और नैतिकता खत्म हो रही हैहालांकि फ्री में सेवा करने और सस्ता इलाज करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हैगरीब, लाचार और असहाय लोगों को ध्यान में रखकर भी मेडिकल सेवा करने की जरूरत हैउनकी दुआ ही डाक्टरों की कमाई है.

सवाल: हेल्थ एक्यूपमेंट व सपोर्ट आइटम के क्षेत्र में संभावना ज्यादा हैआने वाले समय में इस क्षेत्र में क्या अवसर है?

जवाब: एडवांस मेडिकल इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अजय दुबे ने कहा कि करीब बीस साल पहले बनारस में मेडिकल सुविधाएं मात्र 20 फीसद थी, जो बढ़कर शत प्रतिशत हो गई हैयह निरंतरता बनी रहनी चाहिएमेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बनारस किसी भी मेट्रो सिटी से कम नहीं हैबीएचयू और ईएसआईसी जैसे बड़े हॉस्पिटल हैतमाम निजी बड़े हॉस्पिटल भी हैं, जहां आधुनिक एक्यूपमेंट हैप्रशासन, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों के सहयोग से जापान, अमेरिका जैसे देशों में उपलब्ध सुविधाएं बनारस में उपलब्ध कराई जा रही हैअब हर तरह के आधुनिक एक्यूपमेंट हमारे माध्यम से बनारस में उपलब्ध है.