वाराणसी (ब्यूरो)स्वास्थ्य क्षेत्र और कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य कर समाज के लिए रोल मॉडल बन चुके बनारस की 17 हस्तियों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रविवार को सम्मानित कियाकैंटोनमेंट स्थित होटल क्लार्क में आयोजित हेल्थ आइकॉन अवार्ड-2022 समारोह में करतल ध्वनि के बीच अवार्ड दिए गएसमारोह में चीफ गेस्ट केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टर्स की भूमिका सराहनीय रहीतनाव में मरीजों के लिए दवा, इलाज से ज्यादा डाक्टर की मुस्कान काफी कारगर साबित होती हैआने वाले समय में स्वास्थ्य, समृद्ध और सशक्त भारत की नींव में भी डाक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगीसरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कालेज खोलने का लक्ष्य रखा है, जिससे आम लोगों को इलाज में काफी सहूलियतें मिलेंगीसमारोह का शुभारंभ अनुप्रिया पटेल, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, सीएमओ डॉसंदीप चौधरी, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉअंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय व एरिया मार्केटिंग मैनेजर अमरनाथ सिंह, रेज डाइग्नो के चेयरमैन डॉआरबी शर्मा, रीसाइक्लो पॉवर के डायरेक्टर सचिन मिश्रा और ईडी स्मार्ट के डायरेक्टर हर्ष चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया.

इनको किया गया सम्मानित

बनारस में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा सम्मानित किया गयासम्मानित होने वालों में डॉएमके गुप्ता डायरेक्टर लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, डॉराकेश सिंह चेयरमैन न्यूरो सिटी हास्पिटल, डॉएसपी यादव डायरेक्टर शिव सर्जिकल नर्सिंग होम्स, डॉविकास जायसवाल कंसल्टेंट लंग्स प्लस चेस्ट क्लीनिक, डॉसंदीप कुमार राय डायरेक्टर रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर, डॉदीपक कुमार सिंह डायरेक्टर महामना कैंसर क्लीनिक, डॉसंजय चौरसिया डायरेक्टर पीएमसी हास्पिटल, डॉआरएन सिंह सचिव आईएमए बनारस, डॉकुमार उत्सव डायरेक्टर अग्रिम हास्पिटल, डॉशिवांशु सिंह कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट हिमांशु हास्पिटल, अभिनव सिंह डायरेक्टर द डव फाउंडेशन, डॉविपिन सिंह एचओडी आशीर्वाद हास्पिटल, डॉराहुल कुमार डायरेक्टर किड्स केयर नर्सिंग होम, डॉआशीष जायसवाल डायरेक्टर कार्डियो क्लीनिक, डॉएसके पाठक डायरेक्टर ब्रीथ ईजी थे

टाइटल स्पॉन्सर: रेज डाइग्नो

को स्पॉन्सर: रीसाइक्लो पॉवर और ईडी स्मार्ट