चोरी की प्लानिंग कर रहे 6 चोरों को पुलिस ने दबोचा

Meerut : ईद और कांवड़ यात्रा के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल मंगलवार को उस समय खुल गई, जब सर्किट हाउस के अंदर से ही 6 शातिर चोर अवैध हथियारों समेत दबोच लिए गए।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के अंदर से पुलिस ने चोरी की प्लानिंग करते हुए इन चोरों को दबोचा। पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी पेशेवर चोर हैं। वे मोहनपुरी में चोरी का प्लान बना रहे थे।

सेफ जोन

पूछताछ में चोरों ने बताया कि सर्किट हाउस प्लानिंग के लिए सेफ जोन है। वहां कोई रोकता-टोकता नहीं है। वे पहले भी वहां मिटिंग करते रहे हैं। पुलिस के अनुसार चोर अब तक दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है्र्रं।

गिरफ्तार अभियक्तगण

-नजाकत पुत्र अनीश, निवासी मदीन मस्जिद मवाना

-अमन यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी मवाना

-साहिल पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव बहादुरपुर थाना किला परिक्षितगढ

-चीनू पुत्र मनोज निवासी मवाना

-प्रवेश पुत्र हरभजन सिंह निवासी बहादुरपुर परिक्षितगढ

-सलीम पुत्र इलियास निवासी निवासी मदीना मस्जिद मवाना

बरामदगी

- 2 सीएमपी 315 बोर मय 4 जिंदा कारतूस

-4 अदद चाकू

- बैग

- एक रस्सी, प्लास,चाबी का गुच्छा,पुराने कपड़े

सभी चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

वीएस वीर कुमार, सीओ सिविल लाइन