भटक रहे स्टूडेंट्स

सोमवार को वेस्ट यूपी के बड़े रेगुलर कॉलेजों के अध्यक्ष, सचिव और ट्रस्टी कुलपति से मिले। कॉलेज अधिकारियों ने कुलपति से एडमिशन सिस्टम पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि चार महीने से चल रहे हैं एडमिशन। फिर भी फस्र्ट और सेकेंड डिविजन के स्टूडेंट भटक रहे हैं।

सारी गलती यूनिवर्सिटी की

यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को दो भागों में बांटकर विवाद पैदा कर दिया है, जिस कारण बहुत से स्टूडेंट को एडमिशन नहीं मिला है। अक्टूबर लास्ट तक एडमिशन चल रहे हैं। जबकि अगले महीने सेमेस्टर एग्जाम होने हैं। यूजीसी के हिसाब से कम से कम 180 डे पढ़ाई होनी चाहिए, लेकिन यूनिवर्सिटी के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा।

सेक्शन बढ़ाए जाएं

कॉलेज अधिकारियों ने कहा कि एडमिशन की समस्या से निपटने के लिए इवनिंग क्लासेज और एक्स्ट्रा सेक्शन बढ़ाए जाएं। इस दौरान एनएएस कॉलेज के सचिव पंकज शर्मा, डीएन और इस्माईल कॉलेज के सचिव दयानंद गुप्ता, मेरठ कॉलेज के सचिव सेठ अरविंद नाथ, एनएएस कॉलेज के ट्रस्टी अमित शर्मा, जेबी कॉलेज बड़ौत के अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह, जेबी जैन कॉलेज सहारनपुर के प्रबंधक मोहित जैन, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज हापुड के सचिव सत्य नारायण, एसएसडी कॉलेज हापुड के सचिव विजय गोयल मौजूद रहे।

National News inextlive from India News Desk