यह था मामला

पल्लवपुरम के रहने वाले राकेश अग्रवाल (60) दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। सोमवार को वे दिल्ली से आ रहे थे। टीपी नगर एरिया में दिल्ली रोड स्थित मारुति शोरूम के सामने रोडवेज की अनुबंधित बस ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पब्लिक ने बस को पकड़ लिया। बस चालक विनोद त्यागी ने घायल राकेश को ईलाज कराने के नाम पर बस में ही डाल लिया। बस रोडवेज अड्डे पर ले गया और सवारियां उतारकर आगे निकल गया।

झाडिय़ों में फेंका

बस चालक ने घायल राकेश को भर्ती कराने के बजाय गांधी बाग के पीछे झाडिय़ों में फेंक दिया। जहां राकेश ने दम तोड़ दिया। उधर राकेश के परिजन उनको खोज रहे थे। पूछताछ करते हुए राकेश का बेटा तरुण टीपी नगर थाने में पहुंचा। जहां एक्सीडेंट के बारे में पता चला। राकेश का मोबाइल भी नहीं मिल पा रहा था। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और जानकारी के बाद उस रोडवेज को खोजा गया जिससे एक्सीडेंट हुआ था।

मिल गई बॉडी

राकेश की खोजबीन में पुलिस और परिजन लगे हुए थे। रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस ने जानकारी की तो अनुबंधित बस के बारे में जानकारी हुई। बस की खोजबीन की गई तो वह सदर बाजार एरिया में खड़ी मिल गई, ड्राईवर से पूछताछ की गई तो उसने बात कबूल ली। इसके बाद बॉडी को झाडिय़ों से बरामद कर लिया गया।

बच सकती थी जान

थाना इंस्पेक्टर मेहर सिंह का कहना है कि राकेश की जान बच सकती थी। अगर उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता। फिलहाल बस और आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। थाने ले आए हैं। बस को सीज कर दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।