- क्या शुरू से ही मिस इंडिया बनने के बारे में सोचा था?

नहीं मैंने शुरू से इस बारे में नहीं सोचा था कि ग्लैमर वल्र्ड में आऊंगी। कॉलेज में पढ़ रही थी। अचानक से एक दिन मिस इंडिया के होर्डिंग पर नजर गई। मैंने फोटो भेजे तो सेलेक्शन हो गया। बस फिर तो धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई और अब आप सब लोगों के सामने हूं।

-मिस इंडिया अर्थ बनने की जर्नी कैसी रही?

मैंने इस जर्नी में बहुत कुछ सीखा। बहुत से नए दोस्त बनाए। हर दिन कुछ नया सीखा।

- जब मिस इंडिया के कॉम्पटीशन के नतीजे जारी हो रहे थे, उस समय कैसा लग रहा था?

मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा नंबर टॉप थ्री में आएगा। लेकिन जब नतीजों की घोषणा हुई तो मैं सरप्राइज रह गई। मैं कुछ सोच समझ नहीं पा रही थी।

- मेरठ पहली बार आई हैं?

हां। मैं यूपी में ही पहली बार आई हूं। मैंने मेरठ आते ही यहां की फेमस कचौरी खाई और मुझे बहुत पसंद आई। मुझे मेरठ के लोग भी बहुत अच्छे लगे।

अब आगे क्या प्लान है?

मेरी मम्मी चाहती हैं कि मैं ग्लैमर वल्र्ड में आऊं। लेकिन उससे पहले मैं इंटरनेशनल पीजेंट के लिए जाना चाहती हैं। कई सालों से इंडिया के पास इंटरनेशनल पीजेंट नहीं आया है। उसके बाद ही मैं फिल्मों के बारे में सोचूंगी।

- फिल्म इंडस्ट्री के बारे में यूथ को कोई मैसेज देना चाहती हैं?

मेरा सिर्फ यही मैसेज है कि जो भी इंडस्ट्री में जाना चाहता है। वो वहां जाए। अपनी किस्मत आजमाए। और वहां जो भी काम मिले उसे छोटा ना समझे। उसमें मन लगाए और हर चीज में कुछ सीखे। टाइम वेस्ट ना करे।

- आए दिन महिलाओं पर बढ़ते क्राइम के बारे में आपकी क्या राय है?

सिर्फ बोलने से या स्टेज पर स्पीच देने से कुछ नहीं होने वाला। आदमी को आदमी समझना होगा और बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे।

- आपकी तरफ से यूथ को कोई मैसेज?

मैं भी यूथ ही हूं और सभी साथियों की उम्र की हूं। मैं कोई मैसेज तो नहीं दे सकती। लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि जो भी करें मन लगाकर करें और दूसरों की क्रीटिसाइज ना करें।