अकेले ट्रांसपोर्ट कारोबार को हो गया 550 करोड़ का नुकसान

-सब्जी, फल सहित दवा कारोबार को भी नुकसान

Meerut: कांवड़ मेला तो समाप्त हो गया, लेकिन शहर के कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित रहा। रूट डाइवर्ट के चलते स्पो‌र्ट्स, ट्रांसपोर्ट, दवा, सब्जी कारोबार को 11 दिनों में लगभग 600 करोड़ का नुकसान हुआ। कारोबारियों का मानना है कि इस बार पहले रूट डाइवर्ट कर दिया गया था। जिसके चलते नुकसान ज्यादा हुआ है।

1. ट्रांसपोर्ट कारोबार

जिले में ट्रकों की संख्या: 10,000

प्रतिदिन कारोबार, 50 करोड़

यात्रा से प्रभावित होकर कारोबार, 50 करोड़

22 जुलाई से एक अगस्त तक कारोबार को फटका, 550 करोड़

2. स्पोटर्स कारोबार

शहर में स्पो‌र्ट्स की दुकानें 800

- स्पोट्स का प्रतिदिन कारोबार, 4 करोड़

- यात्रा से प्रभावित कारोबार, 50 फीसदी

- यात्रा के दौरान कुल नुकसान, 22 करोड़ रुपए

3. दवा कारोबार

-जिले में दवाई की दुकाने, 3400

- थोक की दुकाने,1200

- रिटेल की दुकाने ,2200

- रोजाना कारोबार, 2.50 करोड़

-यात्रा से प्रभावित होकर,1.50 करोड़

3. सब्जी व फल कारोबार

शहर में सब्जी व फलों की दुकानें, 3000

- सब्जी की दुकान, 1300

-फलों की दुकान, 1700

- सब्जी व फलों का प्रतिदिन कारोबार, 30 लाख रुपए

- सब्जी का कारोबार 16 लाख रुपए

- फलों का कारोबार, 14 लाख रुपए

- यात्रा से प्रभावित होकर कारोबार, 15 लाख रुपए

वर्जन,

इस बार की कांवड़ यात्रा में टै्रफिक पुलिस ने बहुत पहले रोड ब्लॉक कर दी थी। पिछले साल महज लास्ट के चार दिन ही काम बंद रहा था। जिसके चलते ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था।

दीपक गांधी, महामंत्री, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

कांवड़ यात्रा के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत ट्रांसपोर्ट का आवागमन रुकने से आती है। जिसके चलते रूट डायवर्ट के दौरान कारोबार घटकर 50 फीसदी रह जाता है।

पुनीत मोहन शर्मा, अध्यक्ष स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन