मेरठ ब्यूरो। बलिदान दिवस के अवसर पर आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाग 3 द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में छात्रों ने देशभक्ति गीत व कविताओं से शहीदों को नमन किया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की क्रांति की कहानियों से अवगत कराया। इस दौरान भाग प्रचारक रौनक के निर्देशन में कार्यक्रम किया गया।

नायकों से प्रेरणा लें

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरठ के विभाग संपर्क प्रमुख अरुण जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि भगत सिंह भारत की स्वतंत्रता संग्राम के असली नायक हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के गुणों को आत्मसात करके उस पर चर्चा जरूर करनी चाहिए।

युवाओं को लेनी चाहिए सीख

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डा।मयंक अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि भगत सिंह हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। युवाओं को उनके जीवन के बारे में जानना चाहिए। उनसे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभाव की परिस्थिति में भी हमारे महापुरुषों ने देश के लिए संघर्ष किया है। उन शहीदों को सम्मान देना, उनकी सोच को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। शहीदों के बलिदान व संघर्ष गाथा से हमें सीखना चाहिए। युवा आजकल छोटी सी बात पर ही तनाव में आ जाते हैं, उनको सीखना चाहिए जीवन में कोई भी परेशानी आए हमें संघर्ष में हारना नहीं चाहिए, बल्कि आगे बढऩा चाहिए।

दूसरों का सहयोग करें

उन्होंने कहा कि अपने साथ दूसरों के सहयोग के लिए खड़े होना चाहिए। हमें सदैव यह सोच रखनी चाहिए कि समाज के लिए हम कुछ बेहतर कर सकें। बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 117 युवाओं ने रक्तदान कर महादान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर आरएसएस महानगर प्रचारक अरविन्द, महानगर सेवा प्रमुख संजय, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के डीएसडब्लू डॉ। नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।