प्यार के उपहार

मिलने का किया था वादा, जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई पर निभा नहीं पाए। वादा तो सब करते हैं, आखिर पूरा कौन करता है। वादों टूटते हैं तो खनक दूर तक सुनाई देती है। किसी का दिल टूटता है तो कोई तड़प उठता है। वादों से ज्यादा अक्सर उन्हें पूरा करने की कोशिश में ही कामयाबी मिलती है। सिटी के यूथ का भी वादों से विश्वास उठ चुका है। इसके बावजूद वेलेंटाइन वीक में प्रॉमिस डे का क्रेज कम नहीं है। मार्केट में भी प्रॉमिस डे को लेकर काफी तरह के गिफ्ट आए है। 25 तरह के प्रॉमिस

प्यार का वादा करने के लिए मार्केट में इसबार 25 लव प्रॉमिस कार्ड आया हुआ है। 25 तरह की प्रॉमिस करने वाला यह लाल रंग का आकर्षक कार्ड यह दर्शाता है कि वादों को आप आसानी से निभा पाएंगे। इनमें तमाम तरह के ऐसे वादे लिखे हुए है जो आसानी से निभाए जा सकते है। जैसे रोज फोन करने का वादा, साथ कॉफी पीने का वादा, चेहरे पर हमेशा मुस्कान देने का वादा, वैडिंग रिंग देने का वादा, साथ मूवी दिखाने का वादा, सच्चे प्यार का वादा और आंसू पोंछने का वादा। इतने वादों की कीमत है सिर्फ 145 रुपए.प्रॉमिस मैजिकल मग

मार्केट में आया प्रॉमिस मैजिकल मग जो ब्लैक एंड व्हाईट दो ही कलर में है। इस मग की खासियत है कि इसमें कोई भी गरम चीज डालने पर मग में लाल रंग का प्रोमिस हार्ट बन जाता है। आबूलेन स्थित आर्चीज गैलरी के संचालक पुनीत सिंह ने बताया कि इस मैजिकल मग की रेंज 499 रुपए है। निभाएंगे प्यार का वादा

प्यार के उन हसीन पलों में किए वादों को हमेशा याद करने के लिए भी मार्केट में लवली कपल मौजूद है। इनमें यंग एज से लेकर ओल्ड एज तक के स्वीट् कपल सेट को देकर आप अपने किसी खास से हरदम उसका साथ निभाने का वादा कर सकते है। आर्चीज गैलरी के संचालक पुनीत सिंह ने बताया कि यूथ में हर उम्र वाले इस लवली कपल सेट को लेकर काफी क्रेज है. 

"वादों का क्या है, अक्सर वादे अधूरे ही रह जाते हैं। वादों को पूरा करने वाले बहुत कम ही होते हैं। इसलिए वादों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। -अमित बहल, प्रभात नगर"

"वादे कभी नहीं करने चाहिए, क्योंकि कभी-कभी वादे पूरा करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। इसलिए कभी भी वादा नहीं करना चाहिए।

-शिवांगी तोमर, सदर निवासी "

"कसमें खाना वादे करना तो अब बेकार ही लगता है। अभी तक न जाने कितनी बार प्यार किया पर हमेशा ही धोखा मिला। न जाने कितनी वादों से मुकर चुकी है।

-हिलाल, शाहपीर गेट "

"अक्सर ऐसा होता है कि हमारे सामने कई ऐसे वादे आ जाते है जिन्हें पूरा न कर पाना मजबूरी होता है। इसलिए वादा करने से पहले कंडीशन देखनी चाहिए।

-टिन्नी, सदर"

"वादा पूरा करने की जगह मैं उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं। इसलिए मैं यह कभी नहीं कहता कि मैं वादा करता हूं। हमेशा यहीं कहता हूं कि मैं पूरा करने की कोशिश करुंगा।

-एचएम राउत, प्रिंसीपल दीवान पब्लिक स्कूल"

"वादे करना ठीक नहीं, कायदे में वादों को तो करना ही नहीं चाहिए। क्योंकि किए गए वादे अक्सर टूट ही जाते है।

-दिव्या, वकील बेगमबाग"

"वादे करने से पहले मैं कंडीशन देख लेती हूं। अगर उस वादे को निभा सकती हूं तो वादा करती हूं। वरना तो मुझे वादा करना ठीक नहीं लगता।

-सुमन लता, प्रिंसिपल भारतीय गल्र्स इंटर कालेज"

हमने किए वादे पूरे

"बात 2004 की है जब मेरे पति विजय पांडे ने एक बच्ची को कहीं कूड़ा उठाते देखा था। तो मैंने उनसे एक वादा लिया था समाज की बेटियों को एजूकेशन देने का। तभी से हमने लड़कियों की एजूकेशन पर जोर दिया। और आज हम 15 लड़कियों को शिक्षित कर चुके हैं और अभी भी 15 बच्चियों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में एजूकेशन दिलवा रहे हैं।

अंजू पांडे, जागृति विहार"

"25 साल पुरानी बात है जब हमारी शादी नहीं हुई थी। मेरे पति प्रदीप कौशिक ने मुझसे मेरे सपने का घर बनाने का वादा किया था। और आज शादी के 25 साल बाद उस वादे को याद कर अपने घर को देखती हूं तो लगता है। मेरे पति वादा निभाने में माहिर है। क्योंकि आज मेरे पति प्रदीप ने हूबहू मेरे सपनों का महल बनाया है।

-डॉ। किरण प्रदीप

एचओडी ड्राइंग डिपार्टमेंट, कनोहर लाल डिग्री कॉलेज"

"शादी के पहले दिन से ही मैने अपने पति से समाज सेवा का वादा लिया था। मेरे पति राजेश सिंघल लगातार 20 सालों से इस वादे को निभाते हैं। मेरे हर तरह के सोशल वर्क में इनका सपोर्ट पहले रहता है।

रीना सिंघल, सदर बाजार"

कल करेंगे हग

प्यार का वादा निभाने के बाद बुधवार को है हग डे। अपने प्रिय को हग देने की तैयारी भी जोरो पर चल रहीं है। कोई अपने अजीज को हग करने के बहाने ढूंढ रहा है तो कोई हग डे को मनाने के लिए खरीद रहा है खास तरह के हग गिफ्ट। वहीं मार्केट में खास हग डे के लिए कई तरह के आकर्षक उपहार आपको और भी रोमांटिक बना देंगे।