मेरठ (ब्यूरो)। जगह थी खालसा गल्र्स इंटर कॉलेज। मौका यूपी बोर्ड के रिजल्ट में मनचाहे नंबर आने पर खुशियां जाहिर करना का। छात्राएं इस लम्हें को यादगार बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती थीं। ऐसे में वो अपनी या फ्रेंड की डे्रस पर कुछ न कुछ लिख रही थी। गौर से देखने पर किसी छात्रा की ड्रेस मिस यू फ्रेंड लिखा दिखा तो किसी की ड्रेस पर करियर में आगे क्या बनना है ये लिखा हुआ था।

मिस यू दोस्तों
इल्मा ने अपनी ड्रेस पर लिखा हुआ था कि मिस यू दोस्तों, मुझे मत भूलना दोस्तों।।।मिस इल्मा वुड बी आईएस ऑफिसर। इल्मा ने अपनी टीचर्स से भी कहा कि अब मैं आईएस ऑफिसर बनकर ही आपसे मिलने आऊंगी।

स्कूल छूटने का गम
बोर्ड रिजल्ट के बाद जहां इंटर की ज्यादातर छात्राएं पासआउट होने की खुशी मना रही थी, वहीं कुछ छात्राओं को स्कूल छूट जाने का गम भी साल रहा था। छात्राओं का कहना था कि हम काफी समय स्कूल में टीचर्स और दोस्तों के बीच गुजारते हैैं। ऐसे में सभी का आपस में एक रिश्ता बन जाता है। स्कूल से भी लगाव हो जाता है।