मेरठ में दिसंबर 2019 में 162 और 2020 में 269 मामले हुए दर्ज

तीन तलाक के सबसे ज्यादा मामले लिसाड़ी गेट थाने में हुए हैं दर्ज

Meerut। मुस्लिम महिलाओं के अधिकार के लिए तीन तलाक के खिलाफ बनाए गए कानून के बाद भी तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा तीन तलाक के मामले में मेरठ जिले में दर्ज हुए हैं। इतना ही नहीं, मेरठ जिले में भी लिसाड़ी गेट थाने में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं। इस साल लिसाड़ी गेट में 90 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं।

इस साल 214 मुकदमे

मेरठ प्रदेश में तीन तलाक मुकदमों के मामले में पहले नंबर पर चल रहा है। मेरठ की बात करें तो यहां पर नवंबर तक 269 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मुकदमे लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज हुए है। इसके अलावा शहर और देहात के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं। 2019 की बात करें तो मेरठ में 162 मुकदमे दर्ज हुए थे। इस साल लगातार तीन तलाक के मामले बढ़ रहे है।

कोर्ट में भेजी रिपोर्ट

मेरठ में जितने भी केस दर्ज हुए है उन सभी में पुलिस ने चार्जशीट लगाकर रिपोर्ट कोर्ट में भेज दी है। दरअसल, तीन साल की सजा होने के चलते आरोपी को सीधे जेल भेजना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। ऐसे में कोर्ट में इन मामलों में सुनवाई चल रही है। कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस आगे फैसला लेगी।

मथुरा में पहली एफआईआर

संसद में मुस्लिम महिला अधिनियिम 2019 पारित किया गया था। पिछले साल 30 जुलाई 2019 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तीन तलाक कानून लागू किया गया था। इसके तहत पहली एफआईआर 2 अगस्त 2019 को मथुरा में दर्ज की गई थी।

ऐसे मिली राहत

कानून के तहत तीन बार एक साथ तलाक, तलाक, तलाक बोलना अपराध माना गया है। लिखित मेल, एसएमएस, व्हाट्सएप या किसी अन्य इलेक्ट्रोनिक चैट के माध्यम से तीन तलाक देना गैरकानूनी है। जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ तहरीर के आधार पर पुलिस को सीधे मुकदमा दर्ज करने का अधिकार है।

सजा और मेंटेनेंस का प्रावधान

इस कानून के तहत दर्ज मामलों में दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है। साथ ही पीडि़त अपने और आश्रित बच्चों के लिए पति से मेंटेनेंस लेने की भी हकदार है।

यहां तीन तलाक पर रोक

ट्यूनिशिया

अल्जीरिया

मलेशिया

जार्डन

ब्ररूनेई

संयुक्त अरब अमीरात

इंडोनेशिया

लीबिया

सूडान

लेबनान

सऊदी अरब

मोरोक्को

कुवैत

इस साल कहां-कहां कितने मुकदमे हुए दर्ज

लिसाड़ी गेट 90

जानी 15

मुंडाली 25

महिला थाना 31

लालकुर्ती 10

सदर बाजार 2

देहली गेट 25

कोतवाली 24

ब्रह्मपुरी 16

सरधना 31

पांचवे नंबर पर लखनऊ

जोन दिसंबर 19 मई 2020

मेरठ 162 214

बरेली 106 162

आगरा 183 127

कानपुर 133 31

लखनऊ 43 75

प्रयागराज 22 48

गोरखपुर 31 25

वाराणसी 30 29

तीन तलाक के मामलों में सभी थानेदारों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हुए हैं। लिसाड़ी गेट में सबसे ज्यादा इस तरह के मामले सामने आए हैं। सभी के मुकदमों में कार्रवाई चल रही है।

अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ