मेरठ रेंज में चल रहा ऑपरेशन क्लीन, बदमाशों को कसा जा रहा शिकंजा

रेंज के पांचों जिलों में मेरठ में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई सबसे कम

Meerut। विकास दूबे प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस सीएम योगी के आदेश पर ऑपरेशन क्लीन में जुट गई है। मेरठ रेंज की बात करें तो रेंज के अन्य जिलों जैसे गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत के मुकाबले मेरठ पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में सबसे पीछे है।

मेरठ में एडीजी और आईजी

हालांकि विकास दूबे प्रकरण के बाद मेरठ में अब तक 25 बदमाशों को जेल भेजा चुका है। जबकि गाजियाबाद में 52 बदमाशों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। वहीं बुलंदशहर पुलिस ने 67 तो बागपत और हापुड़ पुलिस 11-11 बदमाशों को जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है। मेरठ में अभी भी बदमाशों की फरारी का आंकड़ा सबसे अधिक है। पुलिस कस्टडी से भागे बदन सिंह बद्दो, नजाकत अली और मोनू जैसे बदमाशों को मेरठ पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यूं तो मेरठ में एडीजी, आईजी समेत वरिष्ठ अधिकारी भी बैठते है लेकिन आंकड़े देखें तो कहा जा सकता है कि बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ और गाजियाबाद पुलिस ने मेरठ पुलिस के मुकाबले बेहतर काम किया है।

पुलिस द्वारा मेरठ रेंज की गई कार्रवाई

66.34 प्रतिशत बदमाशों पर बुलंदशहर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

57.89 प्रतिशत बदमाशों पर बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

54.84 प्रतिशत बदमाशों पर गाजियाबाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

52.38 प्रतिशत बदमाशों पर हापुड़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

24.30 प्रतिशत बदमाशों पर मेरठ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

जिले का नाम - इनामी बदमाश - गिरफ्तार - अदालत में हाजिर - मृत बदमाश - हुई कार्रवाई - इन पर होगी कार्रवाई

मेरठ 98 18 5 2 25 73

गाजियाबाद 93 44 7 00 51 42

बुलंदशहर 101 50 16 1 67 34

बागपत 19 10 1 0 11 8

हापुड़ 21 0 0 0 11 10

मेरठ रेंज में ऑपरेशन क्लीन के तहत बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। रेंज में बदमाशों के खिलाफ अभी कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रवीण कुमार, आईजी, मेरठ रेंज