- बेटी शीबा की शादी में पहुंचे शिवपाल, रामगोपाल

- आजम खान के अलावा जमीयत उलेमा ए हिंद के अरशद मदनी ने की शिरकत

Meerut : श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी डॉ। शीबा के विवाह समारोह में सूबे के लोक निर्माण एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव से दर्जन भर शीर्ष सपा नेताओं और मंत्रियों ने शिरकत की। शिवपाल और रामगोपाल दोपहर तक आयोजन में शामिल होकर चले गए , जबकि मंत्री आजम खान देर शाम पहुंचे।

11 बजे पहुंचे शिवपाल

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव नियत समय पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे शाहिद मंजूर के दिल्ली रोड जली कोठी स्थित निवास पर पहुंचे। यहां सपा नेता नवाजिश शाहिद, एमएलसी डॉ। सरोजनी अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। शिवपाल ने यहां कबीना मंत्री पुत्री डॉ। शीबा को आशीर्वाद दिया और आयोजन स्थल वेदव्यास पुरी स्थित एमपीएस स्कूल की ओर रवाना हो गए। इससे पूर्व शिवपाल यादव मंगल पांडे नगर में सुरेश यादव के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सुरेश यादव के पुत्र हिमांशु यादव को आशीर्वाद दिया। वहीं हिमांशु शनिवार को विवाह बंधन में बंधे हैं। वहां भी शिवपाल सिंह पहुंचे।

रामगोपाल, आजम भी मेरठ में

शाहिद मंजूर की बेटी की आशीर्वाद देने वालों में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रो। रामगोपाल यादव, हुसूले इंसाफ कांफ्रेंस में शिरकत करने आए जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख अरशद मदनी, बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन, दुग्ध विकास मंत्री राममूर्ति वर्मा, मंत्री मूलचंद्र चौहान, अरविंद कुमार सिंह गोप, साहब सिंह सैनी, इकबाल महमूद, मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैय्यदा शादाब फातिमा, महबूब अली, मंत्री कमाल अख्तर आदि ने शादी समारोह में शिरकत की तो वहीं नगर विकास मंत्री आजम खान देर शाम आयोजन स्थल पर पहुंचे।

मीडिया से बनाई दूरी

शादी समारोह में शिरकत करने आए शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव मीडिया से दूरी बनाए रहे। शाहिद मंजूर के जली कोठी स्थित निवास पर शिवपाल यादव मीडिया के सवालों से कन्नी काटते और 'आशीर्वाद देने आए हैं, कह कर आगे बढ़ गए.' रामगोपाल और आजम खान ने भी पत्रकारों से बातचीत नहीं की।