बंद का नजारा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बहन-बेटी बचाओ अभियान में वेस्ट यूपी बंद कर ऐलान किया था। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में बाजार खुले रहे। भाजपाइयों ने रेलवे स्टेशन पर सपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन व नारेबाजी की और ट्रेन रोकी। वहीं भाजपा नेताओं की टीम ने बाजार में घूमकर दुकाने बंद कराईं।

बंद रहे बाजार

बेगमपुल, सदर बाजार, आबूलेन, सर्राफा, सदर मंडी, छीपी टैंक, सुभाष बाजार, खंदक, बुढ़ाना गेट, कागजी बाजार, कचहरी मार्ग, पीएल शर्मा रोड, सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर, जागृति विहार, मेट्रो प्लाजा, शारदा रोड़, शहर सर्राफा, बाजार बजाजा, कबाड़ी बाजार, ईव्ज चौक, दिल्ली रोड आदि बंद रहा। वहीं सदर बाजार का कुछ मार्केट खुला दिखाई दिया।

खुले रहे ये बाजार

शहर के सिनेमाघर, सब्जी, फल, अनाज मंडी, हापुड़ अड्डा चौराहा स्थित भगत सिंह मार्केट, नगर निगम मार्केट, लिसाड़ी रोड़, गोला कुआं, जली कोठी, सोतीगंज, श्यामनगर, हापुड़ रोड व मवाना रोड पर पेट्रोल पंप, कमेला रोड, खैरनगर दवा बाजार, केसरगंज, कंकरखेड़ा, लालकुर्ती, पैंठ एरिया, घंटाघर, हापुड़ रोड, अहमद रोड, गढ़ रोड आदि जगहों पर मार्केट खुले रहे।