अधिकारियों को सौंपे विभिन्न कार्य, बनाई 15 टीमें

साफ-सफाई में फेल होने पर होगी कठोर कार्रवाई

<अधिकारियों को सौंपे विभिन्न कार्य, बनाई क्भ् टीमें

साफ-सफाई में फेल होने पर होगी कठोर कार्रवाई

Meerut.Meerut। सर्वेक्षण ख्0ख्क् में बेहतर रैंक लाने के लिए नगर आयुक्त मनीष बंसल ने अधिकारियों में जिम्मेदारियां बांट दी हैं। कुल क्भ् टीमें बनाई हैं, जो व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएंगी। स्वच्छता का मैदानी सर्वे फ्क् मार्च के पहले होना है। किसी भी दिन सर्वेक्षण टीम आ सकती है। गार्बेज फ्री सिटी थ्री स्टार रेटिंग के लिए सर्वे होना है। इसकी शर्त है कि सुबह क्0 बजे के बाद शहर में कहीं कूड़ा नजर नहीं आना चाहिए। इसके लिए सफाई कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे। सुबह म्.फ्0 बजे से दोपहर क्.फ्0 बजे तक और शाम चार बजे से रात नौ बजे तक शिफ्ट निर्धारित कर दी गई है। नाला-नाली, ढलावघर, शौचालय-यूरिनल्स, मार्गो की सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व सिल्ट उठाने पर जोर रहेगा। नगर आयुक्त मनीष बंसल ने स्पष्ट कहा है कि अगर स्वच्छ सर्वेक्षण में परिणाम प्रतिकूल आता है तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख टीमें और उनकी जिम्मेदारियां

सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय, सहायक अभियंता राजपाल यादव, सफाई निरीक्षण रविशेखर पर सामुदायिक-सार्वजनिक शौचालयों व यूरिनल्स की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा, कर अधीक्षक नरेश शिवालिया, जोनल सेनेटरी अधिकारी अरुण खरखोदिया, सीएसआइ गजेंद्र सिंह व विनोद कुमार पर शहर के सभी ढलावघरों से प्रतिदिन दो बार कूड़ा उठवाने की जिम्मेदारी है।

सहायक अभियंता नानकचंद व सफाई निरीक्षण विपिन कुमार अस्थायी ढलावघरों को विलोपित कराने का काम करेंगे।

मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी संतोष शर्मा व टेक्नीशियन हरीश नरौला के जिम्मे डोर टू डोर कूड़ा गाडि़यों की जीपीएस मानीट¨रग, दो से तीन चक्कर प्रति कूड़ा गाड़ी लगवाने की जिम्मेदारी होगी।

उद्यान निरीक्षक सुनील सोम व सफाई निरीक्षक अजयशील की टीम ग्रीन बेल्ट, पार्को से निकली पत्तियों की कंपोस्टिंग करवाएगी। सामुदायिक- सार्वजनिक शौचालयों पर गमले लगवाएगी।

अधिशासी अभियंता नीना सिंह व सहायक अभियंता राजवीर सिंह की टीम सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री व मलबा डालने से रोकेगी। सामग्री जब्त करेगी और जुर्माना वसूलेगी।

तीनों वाहन डिपो प्रभारियों पर नाला सफाई, सिल्ट उठवाने की जिम्मेदारी दी गई है। मार्ग प्रकाश निरीक्षक राजेश चौहान व सफाई निरीक्षक बिट्टू सिंह की टीम रोड पटरियों पर स्थापित ट्रांसफार्मरों के आसपास सफाई सुनिश्चित करेगी।

सहायक नगर आयुक्त प्रथम ब्रजपाल सिंह, सफाई निरीक्षक ऋषिपाल व जयद्रथ शहर के तालाब, खाली प्लाट-गड्ढे की सफाई व बड़े नालों किनारे पुराने कचरे को उठवाने की व्यवस्था देखेंगे।

महाप्रबंधक जल कुमार गौरव, सहायक अभियंता अशोक कुमार व सुशील कुमार सीवर लाइनों की सफाई, पानी टंकी, सीवर पंप परिसरों की सफाई सुनिश्चित कराएंगे।

अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यायन को बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छता के जागरूकता कार्यक्रम करवाने, स्वच्छ सर्वेक्षण की बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रवर्तन दल प्रभारी रिटायर्ड कर्नल राजकुमार बालियान, सफाई निरीक्षक सुरेश चंद व प्रवेश कुमार के जिम्मे अतिक्रमण अभियान व प्लास्टिक -पालिथीन की रोकथाम का पालन कराना है।