मेरठ ब्यूरो। मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के मेरठ उद्यमी फाउंडेशन द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से नीदरलैंड के विशेषज्ञ के साथ बैठक हुई। नीदरलैंड देश के पीयूएम विशेषज्ञ बर्ट बोएर्मा ने किसान उत्पादक संगठनों के साथ मिलकर किसानों को फसल बोने से लेकर अपनी उपज बेचने तक आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। बर्ट बोएर्मा ने नीदरलैंड के बाजार में भारतीय उत्पादों की मार्केटिंग, बिजनेस स्केलिंग, निर्यात और मांग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किसानों को अपनी उपज का मूल्य बढ़ाने, पैकिंग और निर्यात के बारे में जागरूक किया गया। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ।सोमेंद्र शुक्ला, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ।माधुरी गुप्ता, बागपत जिले के एफपीओ धर्मेंद्र प्रधान, कृशानु,असिस्टेंट इन्क्यूबेशन मैनेजर पुनीत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कुलबीर देवेंद्र राणा आदि किसान मौजूद रहे।