तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे रोडवेज के पूछताछ केन्द्र

यात्रियों से बुरा व्यवहार नहीं कर सकेंगे पूछताछ केंद्र पर बैठे कर्मचारी

विभागीय क्लर्को पर रखी जाएगी नजर

दिनभर की बात होंगी वीडियो कैमरे में होगी रिकॉर्ड

<तीसरी आंख की निगरानी में रहेंगे रोडवेज के पूछताछ केन्द्र

यात्रियों से बुरा व्यवहार नहीं कर सकेंगे पूछताछ केंद्र पर बैठे कर्मचारी

विभागीय क्लर्को पर रखी जाएगी नजर

दिनभर की बात होंगी वीडियो कैमरे में होगी रिकॉर्ड

Meerut

Meerut: लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेकर परिवहन निगम के अधिकारियों ने विभागीय बाबुओं पर सख्ती दिखाई है.अब प्रदेश के हर डिपो के पूछताछ केन्द्रों पर वीडियो कैमरे लगाने की प्लानिंग है। जिससे उनके दिनभर के काम पर नजर रखने के साथ, उनका यात्रियों से बर्ताव भी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगा। रिकॉर्डिग देखने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीधे मुंह नहीं करते बात

रोडवेज पूछताछ केन्द्रों से लगातार शिकायतें मिलती रहती है कि अक्सर पूछताछ केन्द्र पर बैठे बाबू यात्रियों से सही से बात नहीं करते। गाडि़यों के बारे में पूछने पर बदसलूकी करते हैं। इसके अलावा कुछ क्लर्क सीट से उठकर ज्यादा समय इधर-उधर घूमते हैं। अब ऐसे बाबुओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा।

प्रतिदिन का होगा रिकॉर्ड

दिनभर की हुई रिकॉर्डिग क्षेत्रीय ऑफिस में सेफ रखी जाएगी। जिसे डिपो के अधिकारी जरूरत पड़ने पर देखेंगे। डिपो के जिस बाबू का कामकाज ठीक नहीं मिलेगा, पहले उसे वार्निग दी जाएगी। यदि दूसरी बार भी सुधार नहीं होता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

पूछताछ केन्द्रों पर कैमरे लगाने की योजना है। बजट आते ही कैमरे लगवा दिए जाएंगे।

मनोज पुंडीर, आरएम मेरठ

---