यह था मामला
भावनपुर थाना एरिया के हसनपुर का रहने वाला मोमीन पुत्र अब्दुल रसीद कारपेंटर ठेकेदार है। मोमीन ने खरखौदा के अलीपुर में स्थित एक फैक्ट्री में ठेका ले रखा है। हाल में मोमीन ने मेरठ में एक प्लॉट खरीदा है, जिसका उसे बयाना देना था। इसके लिए वह अपने साथ सवा लाख रुपए लेकर मेरठ की ओर आ रहा था। जैसे ही वह पीएसी 44 बटालियन के नजदीक नौगजा पीर के पास पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया.

लूटकर ले गए कैश

मोमीन कुछ समझ पाता बदमाशों ने तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया। इसके बाद गोली मारने की धमकी देते हुए मोमीन से सवा लाख रुपए लूट लिए और भाग गए। मोमीन ने पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पाते ही सीओ किठौर महेंद्र सिंह और थाना खरखौदा पुलिस मौके पर पहुंची.  मोमीन के अनुसार बदमाश लूटपाट करने के बाद मेरठ की ओर भाग निकले। देखा जाए तो चंद कदम की दूरी पर ही खरखौदा की बिजली बंबा बाईपास चौकी है, जहां पुलिस हमेशा तैनात रहती है। इसके बावजूद लूट की इस वारदात को अंजाम दे दिया गया.