बता दें कि ये फॉर्म 30 अप्रैल को आने थे, लेकिन तकनीकी कारणों से इन्हें रविवार को अपलोड किया गया।

ये है ह्यष्द्धद्गस्रह्वद्यद्ग

कैंपस में एमफिल, एमएड, बीपीएड और एमइएड में ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 मई रखी गई है। इन सभी कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस के बाद होगा। जबकि एमए, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 जून रखी गई है। वहीं पीजी कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर ही होंगे।

अपलोड की सारी डिटेल

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडीडेट को हॉर्ड कापी को अलग-अलग डेट पर यूनिवर्सिटी में जमा करना होगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नए सेशन में एडमिशन के बारे में सारी डिटेल अपलोड कर दी गई है। स्टूडेंट्स ध्यान से डिटेल पढऩे के बाद ही अपना फॉर्म भरें।

ध्यान दें

फॉर्म की बाकी डिटेल के साथ यूनिवर्सिटी ने कैंडीडेट का फोटो और सिग्नेचर स्टांप भी मांगा है। ध्यान रहे कि फोटो का साइज सौ केबी और सिग्नेचर स्टांप का साइज पचास केबी से ज्यादा का ना हो। वहीं बैंक की चालान फीस सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक में ही जमा होगी। यूनिवर्सिटी ने कैंडीडेट का फोन नंबर और ईमेल आईडी भी मांगी है। साइबर कैफे में फॉर्म भरवाते समय, साइबर कैफे संचालक कई बार अपनी ईमेल आईडी भर देते हैं। जिस कारण बाद में कैंडीडेट को परेशानी होती है। इसलिए ईमेल आईडी ध्यान से भरें और अपनी ही भरें।

टेबल

ऑनलाइन फॉर्म अपलोड - 5 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू

एमफिल, एमएड, बीपीएड, एमईएड में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 27 मई

एमए और एमएससी में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 20 जून

यूनिवर्सिटी में एमफिल, एमएड, बीपीएड, एमईएड के फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट - 30 मई

पीजी कोर्स के फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट - 25 जून

एमफिल, एमएड, बीपीएड वगैरह के लिए एंट्रेंस एग्जाम - 26 जून को

फीस

जनरल और ओबीसी - 600 रुपए

एससी और एसटी - 450 रुपए

अधिक जानकारी के लिए - 222.ष्ष्ह्यह्वठ्ठद्ब1द्गह्म्ह्यद्बह्ल4.ड्डष्.द्बठ्ठ

National News inextlive from India News Desk