मेरठ ब्यूरो। गढ़ रोड स्थित पीसी ज्वैलर्स शोरूम के ओरम ज्वैलर्स काउंटर पर बैंगल्स महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस महोत्सव में 200 से भी अधिक लेटेस्ट डिजाइन प्रस्तुत किए गए। ये डिजाइन कस्टमर की पहली पसंद बन रहे हैं। ओरम ज्वैलर्स के एमडी आकाश सिंघल ने बताया कि बैंगल महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान ज्वेलरी मेकिंग पर पचास प्रतिशत तक की छूट दी रही हैं। साथ ही बैंगल की मेकिंग पर महज 7 फीसदी चार्ज लिया जा रहा है। ओरम ज्वैलर्स के एमडी आकाश सिंघल ने बैंगल महोत्सव के शुभारंभ पर कहा कि महिलाओं का श्रृंगार चूडिय़ों के बिना अधूरा माना जाता है। आम दिन हो या फिर कोई खास अवसर, महिलाएं हमेशा चूडिय़ां पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, महिलाएं सबसे ज्यादा सोने की चूडिय़ां पहनना पसंद करती हैं, लेकिन सोने की चूडिय़ां काफी महंगी होती हैं। ऐसे में सोने के कंगन या चूडिय़ों को बनाने के दौरान काफी सोच-समझकर डिजाइन का चयन किया गया है, जो आम लोगों के भी बजट में आ सके।

आज तक रहेगी स्कीम

ओरम ज्वैलर्स के डायरेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि बैंगल महोत्सव में उपलब्ध डिज़ाइन को स्पेशली बाहर से मंगाया गया हैं। इसे लोग काफ़ी पसंद कर रहें हैं। यह स्कीम आज रविवार तक जारी रहेगी।

मिल रहे यूनिक डिजाइन

बैंगल महोत्सव में पहुंची कस्टमर मेघा गुप्ता ने कहा कि इस तरह के यूनिक डिजाइन के बैंगल्स काफी कम ही देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप इन चूडिय़ों को खऱीदते है, तो यकीनन आप कई लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकती हैं।