मेरठ (ब्यूरो)। मेडिकल कॉलेज मेरठ टीम और मिशन वंदे मातरम द ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडे ने बताया की रक्तकोश मिशन वंदे मातरम् द ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के रक्तदान शिविर का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ। संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान और राज्य मंत्री औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य जसवंत सैनी किया। मुख्य अतिथि विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान, पूर्व विधायक बुढ़ाना उमेश मालिक और संस्थापक योग साधना मुजफ्फनगर यशवीर महाराज रहे।

101 लोगों ने रक्तदान किया
मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष प्रभारी डॉ। प्रिया गुप्ता ने बताया की रक्तकोश मेडिकल कॉलेज ने मिशन वंदे मातरम ट्रस्ट के आवाहन पर गौरव हॉस्पिटल, शाहपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 103 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 101 लोग रक्तदान के लिए स्वस्थ पाए गए। मुजफ्फरनगर से 101 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है।

हर समय उपलब्ध ब्लड
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने बताया मिशन वंदे मातरम हर साल मेडिकल कालेज के साथ विशाल शिविर लगाने में अपना सहयोग देते आए है। शिविर में रक्तदान करने आए हुए सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने कहा कि मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रोगियों को रक्तकोश मेडिकल कालेज में समय पर रक्त उपलब्ध रहता है। मेडिकल कॉलेज के डॉ। कुलदीप, काउंसलर रश्मि, टेक्नीशियन अंशुमान, सुरेंद्र,स्टाफ नर्स वंद ना, मनोज एवं प्रदीप और डीएमएलटी छात्र का विशेष सहयोग रहा।