- केंद्र और राज्य की सारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कर दिया जाएगा ब्लैकलिस्टेड

-15,16 और 17 जून को होनी है लिखित परीक्षा

-जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर 66 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Meerut । यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली वर्ष 2011 की टीजीटी -पीजीटी परीक्षा के लिए शासन सख्त हो गया है। शासन ने इनके संबंध में एक फरमान जारी किया है। जिसके अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल करता हुआ पाया गया तो उसको केवल उसी परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे अन्य परीक्षाओं के लिए भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। वहीं अभ्यर्थी की जगह यदि कोई दूसरा परीक्षा देता पकड़ा गया तो उसको भी प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।

15 जून से परीक्षा

15 से 17 जून तक शहर में आयोजित होने वाली टीजीटी और पीजीटी परीक्षा के लिए जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 66 हजार 417 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 15 जून को पीजीटी अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और 16 व 17 जून को टीजीटी के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को लखनऊ से आई टीम ने शिक्षाधिकारियों से वार्ता भी की। परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जा रही है। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 और द्वितीय पाली 2 से शाम चार बजे तक होगी। 15 जून को पीजीटी की परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र 16 जून को टीजीटी परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्र और 17 जून की परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए.है।

परीक्षा की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। शासन के निर्देशनुसार ही परीक्षा सपंन कराई जाएगी।

-श्रवण कुमार यादव, डीआईओएस

इस प्रकार है परीक्षार्थियों की संख्या

15 जून

प्रथम पाली 11,749

द्वितीय पाली 10,796

16 जून

प्रथम पाली 10,557

द्वितीय पाली 9,986

17 जून

प्रथम पाली 10090

द्वितीय पाली 10,200