मेरठ (ब्यूरो)। रामलीला मंचन की तैयारियों में कमेटियां जुट गई है। जहां एक ओर कैंट क्षेत्र की श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा रविवार को भूमि पूजन के साथ शुरूआत की गई है। वहीं दूसरी तरफ रजबन रामलीला कमेटी द्वारा इसबार भी पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही मंचन में किरदार निभाने का फैसला लिया है। ऐसे में रजबन कमेटी द्वारा पांचवीं पीढ़ी मंचन में किरदार निभाएगी। इस संबंध में प्रेसवार्ता के दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव ने इसकी जानकारी दी।

धूमधाम से मनाया जाएगा उत्सव
रविवार को रजबन कमेटी द्वारा रामलीला मंचन को लेकर प्रेसवार्ता की। इस दौरान अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि इसबार उनके यहां परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही प्रथा के अनुसार पांचवीं पीढ़ी किरदार निभाएगी। उन्होनें बताया कि 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। मुख्य संयोजन केवल शर्मा व सुधीर रस्तोगी ने बताया कि 24 अक्टूबर को दशहरा स्थल पर रावण व कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसबार रावण 70 फुट और 60 फुट का कुंभकरण का पुतला फूंका जाएगा। सतीश यादव ने बताया कि दशहरे वाले दिन राम और रावण की रथ यात्रा पूरे क्षेत्र में घुमाई जाएगी। इस दौरान तीन बैंड, तीन झांकियां, दो नपीरी और ढोल ताशा भी साथ में रहेंगे। पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए यात्रा दशहरा स्थल पर पहुंचेगी। वहां पर राम व रावण का युद्ध, रावण वध, और रावण व कुंभकरण पूतला फूंका जाएगा। उन्होंने बताया हमारा मकसद आज के बच्चों को संस्कार देना है, इसी मकसद से हम अपने परिवार के बच्चों को ही कलाकार के रुप में काम करवाते हैं। इस अवसर सुनील कनौजिया, सतीश यादव, सुधीर भटनागर, श्याम मदन, रजनीश यादव, दीपक मुखी, अशोक भटनागर, अमरनाथ गुप्ता, इंद्र, दिनेश यादव, अभिषेक शर्मा, सुभाष कनौजिया आदि मौजूद रहे।

विधि विधान से किया गया भूमि पूजन
श्री रामलीला कमेटी मेरठ छावनी द्वारा रविवार भैंसाली मैदान में विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 13 अक्टूबर को भगवान शंकर की भव्य बारात और 14 को रामलीला को लेकर भगवान राम पूजन के साथ मंचन की शुरूआत होगी। भूमि पूजन के दौरान काया कला केंद्र द्वारा गणेश वंदना की गई। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ। लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यमंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सीए डॉ। संजय जैन, अजय जैन, राजीव मित्तल, डॉ। रामकुमार गुप्ता, पवन गर्ग, गणेश अग्रवाल, विजय गोयल बिज्जी, कमल नयन बिंदल, विवेक रस्तोगी, सूरज गुप्ता, सुरेंद्र सिंधु, राजेश खन्ना, देवेेंद्र गोयल, नीरज राठौर, सुमित गोयल व नितिन बालाजी आदि मौजूद रहे।

तीन एलईडी होंगी इसबार
कैंट रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल व अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि इस बार तीन एलईडी लगाई जाएगी। विशेषकर इसबार फिल्मी स्टाइल में सेट लगाए जाएंगे, इनमें एक कुटिया, एक महल और एक जंगल का सेट लगाया जाएगा। 130 फीट ऊंचा रावण का पूतला और 115 फीट का कुंभकरण और 100 फीट का मेघनाथ का पूतला होगा। हनुमान जी के उडऩे के लिए ड्रॉन ट्रॉली का प्रयोग किया जाएगा। मंच के आगे पहले कपड़े ग्रिल होती थी अब स्टिल की होगी। इसके अलावा व्यवस्था में 50 सुरक्षाकर्मी होंगे।