सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें, सभी प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर

प्राइवेट अस्पताल व डॉक्टरों द्वारा मरीजों की सूचना न देने पर डीएम ने जताई कड़ी आपत्ति

Meerut। विकास भवन सभागार में प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर्स की बैठक में डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें। सभी प्राइवेट अस्पताल व ओपीडी करने वाले सभी प्राइवेट डॉक्टर सारी व आईएलआई मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं।

147 अस्पताल लापरवाह

डीएम ने कहा कि सारी (सीवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) व आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) मरीजों की सूचना उपलब्ध होने पर कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट रेसिंग में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 170 प्राइवेट अस्पताल हैं, जिनमें से 147 प्राइवेट अस्पतालों ने यह सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि अब तक केवल 9 केस प्राइवेट अस्पतालों द्वारा दर्ज कराए गए हैं।

स्टाफ की जांच कराएं

डॉ। अशोक तालियान ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी चलाने वाले डाक्टर अपने यहां कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच के लिए उन्हें सूची उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी भी जांच समय-समय पर होती रहे। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों को किसी मरीज की कोरोना जांच करानी है तो वह सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में भेज सकते हैं या उनको मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराई जा सकती है।

अगले दिन रिपोर्ट दें

जिला सíवलांस अधिकारी डॉ। विश्वास चैधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर फ्रॉम वन व टू में सूचना उपलब्ध कराएंगे। एक दिन की रिपोर्ट अगले दिन की सुबह 11 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए। यह रिपोर्ट आईडीएसपी प्राइवेट हॉस्पिटल के व्हाट्सएप ग्रुप पर या ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई जा सकती है अथवा इसकी प्रभारी डॉ। रचना टंडन के मोबाइल नंबर पर भी उपलब्ध कराई जा सकती है।

सभी को प्रेरित करेंगे

आईएमए अध्यक्ष डॉ। अनिल कपूर व पूर्व अध्यक्ष डॉ। तनुराज सिरोही ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी संचालित करने वाले प्राइवेट डॉक्टर प्राथमिकता पर मरीजों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे व सभी को प्रेरित करेंगे। जो भी शिथिलता है उसको दूर किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ईशा दुहन, सीएमओ डॉ। राजकुमार, डॉ। पूजा शर्मा, डब्ल्यूएचओ के डॉ। संजय मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।