शासनादेश आया पर ड्रेस के लिए पैसा नहीं

-चार माह हो गए नए शैक्षिक सत्र को शुरू हुए

-अभी तक समिति का गठन भी नहीं किया गया

Meerut । बेसिक स्कूल में बच्चों की ड्रेस वितरण के लिए शासनादेश तो आ गया है। लेकिन अभी तक ड्रेस को बनवाने के लिए धनराशि नहीं आई है। स्कूली बच्चे पुरानी ड्रेस पहनकर ही पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं। नए शैक्षिक सत्र को शुरू हुए चार माह का समय बीत चुका है।

होना था ड्रेस वितरण

शासनादेश के अनुसार 15 जुलाई से सभी स्कूलों में ड्रेस का वितरण कराया जाना था। इसके लिए जिलास्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूल स्तर पर समिति का भी गठन किया जाना था। लेकिन न तो समिति गठित हुई है और ड्रेस वितरण शुरू हो पाया है।

शासन को पत्र

बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए शासन को पत्र भेजकर ड्रेस वितरण के धनराशि आवंटित करने की मांग की है।

1.81 लाख बच्चों को ड्रेस

शासन की ओर से 1334 बेसिक स्कूल के 1.81 लाख बच्चों को निशुल्क ड्रेस दी जानी है। इसके अलावा बच्चों को मुफ्त किताब भी दी जानी है। किताबों के लिए भी अभी तक पैसा नहीं आया है।

शासन से अभी धनराशि आवंटित नहीं हुई है। जिसके कारण ड्रेस वितरण नहीं हो पा रही है। शासन को इसके लिए पत्र लिख धनराशि आवंटित करने की मांग की है। पैसा आते ही ड्रेस का वितरण शुरू करा दिया जाएगा।

मोहम्मद इकबाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी