-नाला व नालियों का पानी घर में घुसा

-जलभराव से लोगों को खासी परेशानी

Meerut । दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नगर निगम के सारे दावे बह निकले। हालत यह है कि नाले व नालियों का पानी घरों में भी पहुंच गया। घरों में जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन नगर निगम के अधिकारी जलभराव न होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ रहे हैं।

नगर निगम भी नहीं छूटा

नगर निगम के जलभराव न होने के दावे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बारिश से नगर निगम में भी जलभराव हो गया है। इसके अलावा घंटाघर, जली कोठी, ब्रह्मपुरी, फूलबाग कॉलोनी, बच्चा पार्क, बेगमपुल, माधवपुरम, लिसाड़ीगेट, श्याम नगर, विकासपुरी, एसएसपी ऑफिस समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया।

नगर निगम बेफिक्र

नगर निगम के अधिकारी जलभराव न होने का दावा करके दो दिन बेफिक्र बैठे रहे। नगर निगम के अधिकारियों की बेपरवाही से शहरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव है, लेकिन बारिश बंद होते ही पानी की निकासी हो गई। इस बार नालों की सफाई ठीक से कराई गई।

-हरिकांत अहलूवालिया महापौर

दो दिन से बारिश हो रही है। जलभराव तो होगा ही, लेकिन ज्यादा देर तक कहीं पर जलभराव नहीं हुआ। यदि कहीं पर है तो पानी की निकासी तत्काल कराई जाएगी।

-डीकेएस कुशवाहा नगर आयुक्त