यात्री हुए परेशान

रविवार को शताब्दी नगर में नरेन्द्र मोदी की रैली थी। रैली में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समर्थक पहुंचे। ऐसे में प्रशासन ने दिल्ली जाने वाली बसों को बाईपास की ओर से रूट डायवर्जन कर दिया था, लेकिन बाईपास रोड पर भी भयंकर जाम से लोग परेशान थे। ऐसे में बस घंटों जाम में फंसी रही। इसकी वजह से दिल्ली का सफर दुगना हो गया.  बसें भी नहीं मिली

हालात यहां भी खराब हो गए कि यात्रा के लिए यात्रियों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ा। लोग पूरे दिन बस अड्डों पर बसों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बस अड्डे पर बसें पहुंच ही नहीं रही थी, कारण सिर्फ एक था बसें जाम में बुरी तरह से फंसी हुई थी। घंटों खड़ा रहने के कारण लोगों को काफी मुसीबत हो रही थी।

ऑटो वालों की मनमानी

"यात्रियों से बसों की कमी के चलते अधिक किराया वसूला गया। इस दौरान टेम्पो वालों ने किराया दो गुना कर दिया था। राहुल विश्नोई यात्री"

"नोएडा तक जाना था, सोचा था कि   जल्दी लौट आऊंगा, लेकिन मेरठ से नोएडा तो सुबह-सुबह पहुंच गया, लेकिन वापस आने में घंटों लग गए। विश्वास यात्री"

"सिटी में अपने घर तक जाने में भी रिक्शे ऑटो वाले मनमाने पैसे वसूल रहे हैं। बहुत मुश्किल हुई है।

साधना गुप्ता, यात्री"