-पब्लिक को पसंद आ रही विभाग की महत्वाकांक्षी योजना

Meerut: विभाग की महत्वाकांक्षी योजना रैपिड बस सेवा को सभी रूट्स पर अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में हलद्वानी व शामली रूट पर थोड़ी सवारी कम निकल रही थी। लेकिन अब सभी रूट्स पर बसों का पर्याप्त सवारी मिल रही हैं।

फैक्ट्स एंड फीगर

- 3 अगस्त को विधायक गुलाम मोहम्मद ने रैपिड बस को दिखाई थी झंडी

- मेरठ से कुल रैपिड बसों की संख्या 6

- मेरठ से नोएडा होकर आगरा जाने वाली पहली रैपिड बस

बॉक्स

कहां से कहां तक समय किराया डिपो

मेरठ-अंबाला वाया शामली सुबह 7 बजे 202 रुपए भैंसाली

मेरठ-अंबाला वाया शामली सुबह 8 बजे 202 रुपए भैंसाली

मेरठ-आगरा वाया नोएडा सुबह 8 बजे 296 रुपए भैंसाली

मेरठ-हलद्वानी वाया मुरादाबाद सुबह 8 बजे 238 रुपए सोहराब गेट

मेरठ- आगरा वाया अलीगढ़ सुबह 8 बजे 220 रुपए सोहराब गेट

मेरठ-बरेली सुबह 8:15 बजे 228 रुपए सोहराब गेट

क्या कहना है इनका

रैपिड बस वास्तव में अनूठी है, सामान्य बस की तुलना में इस बस की स्पीड काफी अच्छी है। जिससे मुसाफिर टाइम से अपनी मंजिल पर पहुंच जाता है।

-सचिन, यात्री

मेरठ से कोई भी बस वाया नोएडा आगरा नहीं थी। जिसके चलते या तो दिल्ली या नोएडा जाकर बस चेंज करनी पड़ती थी, लेकिन रैपिड ने इस झंझट को खत्म कर दिया

-रवि शंकर, यात्री

मेरठ से हल्द्वानी जाने के लिए बस या ट्रेन कोई साधन नहीं था। गाजियाबाद जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। लेकिन रैपिड बस से हल्द्वानी जाना आसान हो गया। जिससे पैसे की बचत हो जाती है।

-प्रशांत कुमार, यात्री

सामान्य बसों की तुलना में रैपिड साफ सुथरी व स्पीड बस है। रैपिड आम बसों की तरह बिना स्टॉपेज नहीं रूकती है।

-अजीत, यात्री

रैपिड को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। साथ ही यात्रियों को भी बहुत फायदा मिल रह है।

-मनोज पुंडीर, आरएम

------------