मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी व यूजी लेवल के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिए चल रहे रजिस्टे्रशन शनिवार को बंद हो चुके हैं। सीसीएसयू पोर्टल के अनुसार शनिवार की शाम तक रजिस्टे्रशन का आंकड़ा एक लाख भी नहीं हो पाया है। टोटल रजिस्टे्रशन की संख्या 97,753 हुए। इनमें से 77,309 ने ही प्रकिया को पूरा किया है। वहीं परिसर में प्रवेश कराने के लिए रजिस्टे्रशन कराने वाले अभ्यर्थियों में से 2,238 ने रजिस्टे्रशन शुल्क जमा कराया है। यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि परिसर में संचालित बीए-एलएलबी पांच वर्षीय सहित सभी यूजी स्तरीय डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के रजिस्टे्रशन शनिवार को ही बंद हो चुके हैं। वहीं यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों में संचालित बीए-एलएलबी पांच वर्षीय व बीकाम-एण्लएलबी पांच वर्षीय के पंजीकरण अगले आदेश तक चलते रहेंगे।

जल्द जारी होगी पहली कटआफ
यूनिवर्सिटी की ओर से रजिस्टे्रशन के बाद फीस ऑनलाइन जमा करने वालों का डाटा सर्वर पर अपलोड होने का मंगलवार तक इंतजार करेंगे। इसके बाद 20 जुलाई के आस-पास किसी भी दिन सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी की जा सकती है ऐसा माना जा रहा है। इस बार भी यूनिवर्सिटी की ओर से देा मेरिट जारी की जाएगी, की ओर से प्रवेश के लिए दो मेरिट जारी की जाएगी, इसके बाद दो ओपन कटआफ जारी होगी। परिसर व कॉलेजों में एक साथ चलेगी प्रवेश प्रक्रिया।

विवरण भेजें वंचित कॉलेज
सीसीएसयू की प्रवेश प्रक्रिया में अब तक जिन कॉलेजों को आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर प्रवेश के लिए लागिन आइडी व पासवर्ड नहीं मिले हैं।वह कालेज की ई-मेल आइडी नहीं मिले हैं वह यूनिवर्सिटी को ई-मेल से अपने विवरण भेज सकते हैं। जिसमें कॉलेजों को संस्थान का नाम, कॉलेज कोड व ई-मेल आइडी भेजनी है।