मेरठ (ब्यूरो)। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एमबीबीएस की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया। प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने महात्मा गांधी के दिखाये हुए सत्य अहिंसा के रास्ते पे चलने की अपील की।

सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ। अरुण कुमार आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने महात्मा गांधी का जीवन परिचय बताया। उन्होंने महात्मा गांधी केसिद्धांतों को पालन करने की अपील की। डॉ। ज्ञानेश्वर टाक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी जनहित की योजनाएं चल रही है उनको विस्तार से बताया।

देशभक्ति की कविताएं बताईं
डॉ। छाया गर्ग ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय को विस्तार से बताया और उनके द्वारा चलाए गए। अनेक जन हित के आंदोलनों को भी बताया। एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने अहिंसा दिवस पर नाटक, विचार तथा देश भक्ति से ओत-प्रोत कविता पाठ किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ। धीरज राज, डॉ। रचना चौधरी, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ। प्रीती सिन्हा, डॉ। राजकुमार गोयल, डॉ। प्रेम प्रकाश मिश्रा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारी गण, मैट्रन, आदि उपस्थित रहे।