मेरठ ब्यूरो। एमए प्राइवेट के स्टूडेंट्स का वायवा न हो पाना उनके रिजल्ट में बाधा बन रहा है। करीब 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स के मेन एग्जाम हुए दो महीने से अधिक हो गए है, लेकिन उनका वायवा अभी तक नहीं हो पाया है।
अप्रैल में हुए थे एग्जाम
दरअसल, एमए प्राइवेट के मेन एग्जाम 12 अप्रैल को खत्म हो गए थे। एग्जाम को खत्म हुए करीब दो महीने होने को हैं लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ से वायवा की डेट जारी नहीं की गई है। पहले वायवा को लेकर मीटिंग की जाएगी, इसके बाद वायवा की डेट जारी की जाएगी और इसके बाद वायवा होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 से 20 दिन का समय लगेगा। जब तक वायवा नहीं होगा तब तक रिजल्ट भी जारी नहीं होगा।
एग्जाम फार्म न छूट जाए
स्टूडेंट्स लीडर अंकित अधाना सहित विभिन्न स्टूडेंट्स ने भी इस संबंध में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को लेटर भेजा है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार का कहना है कि इसको लेकर एक दो दिन में ही वायवा की डेट तय की जाएगी। स्टूडेंट्स के हित के लिए ही बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

मेरा वायवा नहीं हो पाया है, इस चक्कर में रिजल्ट भी अधूरा रह जाएगा, इससे हम विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भरने से भी रह जाएंगे।
अंकुर

वायवा केवल एक दो स्टूडेंट्स की समस्या नहीं है ये हजारों स्टूडेंट्स की समस्या है, इसको लेकर हम परीक्षा नियंत्रक से भी मिले थे।
अंकित

वायवा न होने से हमारा रिजल्ट आधा रह जाएगा, यूनिर्विर्सटी में अक्सर प्राइवेट स्टूडेंट्स को अनदेखा किया जाता है जो गलत है।
महक

एग्जाम हुए करीब दो महीने होने को है अबतक तो वायवा होकर रिजल्ट भी आ जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो गलत है।
मानसी